वक्फ बिल पास होते ही एक्शन में योगी सरकार, इन संपत्तियों को जब्त करने का आदेश जारी
सीएम योगी आदित्यनाथ
UP News: वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पास होते उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) एक्शन मोड में आ गई है. योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध रूप से घोषित संपत्तियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. सभी जिला अधिकारियों को ऐसी वक्फ संपत्ति की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं हैं और जिन्हें नियमों के विरुद्ध वक्फ घोषित किया गया है.
एक्शन मोड में योगी सरकार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. राजस्व विभाग के मुताबिक प्रदेश में वक्फ बोर्ड की ओर से जिन संपत्तियों का दावा किया गया है, उनमें से ज्यादातर संपत्तियों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है.
राजस्व अभिलेखों के अनुसार-
- सुन्नी वक्फ बोर्ड की केवल 2,533 संपत्तियां दर्ज हैं.
- शिया वक्फ बोर्ड की 430 संपत्तियां ही अधिकृत रूप से पंजीकृत हैं.
- वक्फ बोर्ड द्वारा घोषित आंकड़ों के मुताबिक सुन्नी वक्फ बोर्ड की 1,24,355 संपत्तियां और शिया वक्फ बोर्ड की 7,785 संपत्तियां हैं.
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बड़े पैमाने पर तालाब, पोखर, खलिहान और ग्राम समाज की जमीनों को भी वक्फ घोषित किया गया है. इन सभी संपत्तियों को सरकार ने पूरी तरह से अवैध माना है. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीन, ग्राम समाज की जमीन और सार्वजनिक संपत्तियां वक्फ घोषित नहीं की जा सकती हैं. सिर्फ उन्हीं संपत्तियों को वक्फ माना जाएगा, जो किसी व्यक्ति द्वारा स्पष्ट रूप से दान की गई हों. ऐसे में अब योगी सरकार ने इन संपत्तियों को चिन्हित कर आगे जब्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
योगी सरकार लेगी एक्शन
जांच में सामने आने वाली ऐसी सभी संपत्ति जैसे- तालाब, चारागाह, खलिहान और सार्वजनिक उपयोग की जमीनों को सरकार की संपत्ति घोषित कर वापसी की जाएगी. सरकार ने साफ कर दिया है कि अवैध तरीके से वक्फ घोषित की गई हर संपत्ति पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी, और दोषियों पर भी जिम्मेदारी तय की जाएगी.
CM योगी ने की तीखी टिप्पणी
प्रयागराज में निषाद राजा गुह्य की जयंती समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बिल और महाकुंभ को लेकर तीखी टिप्पणी की थी. उन्होंने वक्फ बोर्ड पर तीखा हमला करते हुए कहा- ‘वक्फ बोर्ड शहरों में भूमि पर निराधार दावे करता रहा है. कुंभ मेले की तैयारियों के दौरान भी उन्होंने घोषणा की कि आयोजन की भूमि उनकी है. तब हमें पूछना पड़ा – क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया बन गया है?’
उन्होंने आगे कहा-‘वक्फ के नाम पर निषाद राज से जुड़ी पवित्र भूमि सहित कई जगहों पर अतिक्रमण किया गया, लेकिन इसे जारी नहीं रहने दिया जाएगा. उनकी आपत्तियों के बावजूद एक भव्य और दिव्य कुंभ मेले का आयोजन किया गया. हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के आभारी हैं कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाई.’