UP MLC Election 2024: यूपी एमएलसी चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन, सपा-BJP समेत इन पार्टी के उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

UP MLC Election 2024: समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, वरिष्ठ नेता बलराम यादव और किरनपाल कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है.
UP MLC Election 2024

बीजेपी उम्मीदवारों ने किया नामांकन

UP MLC Election 2024: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन कई पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इस चुनाव के लिए नामांकन बीते 5 मार्च से शुरू हुआ था. राज्य में 13 सीटों पर विधान परिषद चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 10 और सपा ने तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इन सभी उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन किया है.

बीजेपी ने चुनाव में सात उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी ने डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह और मोहित बेनीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि गठबंधन के तहत सुभासपा ने विच्छेलाल राजभर, अपना दल एस ने आशीष पटेल और आरएलडी ने योगेश चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

जबकि सपा ने पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, वरिष्ठ नेता बलराम यादव और किरनपाल कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है. इन सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन सोमवार को दाखिल कर दिया है. बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन के वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे.

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

नामांकन के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद के चुनाव हेतु आज नामांकन करने वाले NDA के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. आप सभी की विजय हेतु अनंत शुभकामनाएं.’

ये भी पढ़ें: Electoral Bonds: ’26 दिन तक अदालत के आदेश पर क्या करता रहा SBI?’, पढ़ें चेतवनी देते हुए सुप्रीम कोर्ट की ये 5 बड़ी टिप्पणी

जबकि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, ‘आज विधानसभा लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक एवं सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के साथ विधान परिषद प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ.’

बता दें कि बीजेपी ने इस बार चार नए चेहरों को मौका दिया है, वहीं योगी सरकार में मंत्री और अपना दल एस के नेता आशीष पटेल का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है. ऐसे में उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

ज़रूर पढ़ें