UP: मांस दुकानों को लेकर VHP की चेतावनी, कहा- नवरात्रि में प्रशासन नहीं कराएगा बंद तो हम कराएंगे

UP News: नवरात्रि में मांस दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने चेतावनी दी है. VHP की ओर से कहा गया है कि अगर प्रशासन दुकान बंद नहीं कराएगा तो हम कराएंगे.
chicken_shop

कॉन्सेप्ट इमेज

UP News: देश के अलग-अलग राज्यों में नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) के दौरान मांस और मीट की दुकानों को बंद करने की मांग उठ रही है. इसकी गूंज संसद में भी गूंज चुकी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है. VHP ने नवरात्रि के दौरान मांस और मीट की दुकानें बंद कराने की मांग की है. साथ ही कहा कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो बजरंग दल और VHP के कार्यकर्ता खुद ही जिम्मेदारी लेते हुए मांस की दुकानें बंद कराएंगे.

VHP ने दी चेतावनी

30 मार्च से चैत्र नवरात्रि के पर्व की शुरुआत हो रही है. इससे पहले देश में नवरात्रि के 9 दिनों तक मांस और मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग उठाई जा रही है. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भी विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर शहर की मांस और मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग उठाई है. VHP कार्यकर्ताओं का कहना है कि पर्व को देखते हुए देवी मां के मंदिरों में रंगाई-पुताई और सजावट का काम शुरू हो चुका है. ऐसे में श्रद्धालु जब मंदिर जाते हैं तो रास्तों में मीट की दुकानें और वहां के कचरे से वातावरण अशुद्ध हो जाता है.

‘हम खुद बंद कराएंगे दुकान’

VHP के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने मांस की दुकानों की बंद की मांग को लेकर कहा- ‘हर बार प्रशासन से अनुरोध किया जाता है, लेकिन मांस की दुकानें बंद नहीं होती. अगर इस बार भी प्रशासन ने कदम नहीं उठाया, तो VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता खुद दुकानों को बंद कराएंगे.’

ये भी पढ़ें- 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, DA में बढ़ोतरी का किया ऐलान

VHP कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंदिर के रास्तों पर मांस और मीट की दुकान होने की वजह से वहां से जो कचरा फेंका जाता है, उससे श्रद्धालु अपवित्र महसूस करते हैं और विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है. इस समस्या को रोकने के लिए VHP ने सख्त कदम उठाने की मांग की है.

प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप

VHP ने प्रशासन पर निष्क्रियता के आरोप भी लगाए हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा- ‘हर बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते. VHP द्वारा आरोप और चेतावनी के बाद अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मांग पर क्या कार्रवाई करता है. क्या प्रशासन की ओर से दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए जाएंगे या फिर खुद VHP कोई एक्शन लेगा.

ज़रूर पढ़ें