UP Politics: क्यों राहुल गांधी ने चुनी रायबरेली सीट? जानिए यूपी को लेकर कांग्रेस का फ्यूचर प्लान

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने राज्य की 80 में से 43 सीटों को अपने नाम किया है.
UP Politics

क्यों राहुल गांधी ने चुनी रायबरेली सीट?

UP Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद बने रहेंगे और केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे. कांग्रेस ने यह फैसला सोमवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक में लिया. खड़गे ने बताया कि वायनाड उपचुनाव के जरिए प्रियंका गांधी चुनावी डेब्यू करेंगी. वहीं, इन सबके बीच यह सवाल लगातार उठ रहा है कि आखिर क्यों राहुल गांधी ने रायबरेली सीट चुनी? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

यूपी पर कांग्रेस का फोकस

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया है. पार्टी ने देशव्यापी स्तर पर 99 सीटें जीती हैं. वहीं, देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की छह लोकसभा सीटों को अपने नाम किया है. 2019 में कांग्रेस यूपी की एक सीट जीतने में सफल रही थी और राहुल गांधी खुद अमेठी से हार गए थे. कांग्रेस का वोट शेयर भी 6.36 प्रतिशत पर पहुंच गया था. हालांकि इस बार कांग्रेस ने यूपी में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और छह पर जीत दर्ज करने में सफल रही. साथ ही कांग्रेस को 9.46 प्रतिशत वोट मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी की वायनाड से उम्मीदवारी ने बढ़ाया सियासी तापमान, प्रमोद कृष्णम बोले- उन्हें हिंदुओं पर भरोसा नहीं

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अब जब कांग्रेस को यूपी में सकारात्मक परिणाम मिले हैं, ऐसे में पार्टी यह संदेश देने की पूरी कोशिश कर रही है कि राहुल गांधी की प्राथमिकता यूपी है. दरअसल, बीजेपी को प्रदेश की 33 सीटों पर ही सफलता मिल सकी हैं. मतलब जनता के अंदर नाराजगी ने पनपना शुरू कर दिया है. 2027 में  विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थीं. ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व ‘जनता की नारागी’ और ‘रायबरेली दांव’ के जरिए अपनी खोई सियासी जमीन को दोबारा पाने में जुट गई है.

लोकसभा चुनाव में सियासी दलों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तगड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने राज्य की 80 में से 43 सीटों को अपने नाम किया है. वहीं, बीजेपी को 33 सीटों पर ही सफलता मिल सकी हैं. 2019 में बीजेपी ने अकेले 62 सीटें जीती थीं.

किस दल को कितनी सीटेंः सपा- 37 सीट, बीजेपी- 33 सीट, कांग्रेस- 6 सीट, राष्ट्रीय लोकदल- 2 सीट, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)- 1 सीट, अपना दल (सोनेलाल)- 1 सीट.

ज़रूर पढ़ें