सपा-RLD गठबंधन पर लगी मुहर, क्या INDIA अलायंस से अलग राह बना रहे अखिलेश?
UP Politics: INDIA अलायंस के दलों के बीच अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है. कई दौर की बैठकों के बाद भी गठबंधन सहयोगियों के बीच एक राय नहीं बन पाई है. इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है. सियासी जानकारों का कहना है कि अखिलेश के इस ऐलान के बाद से संकेत मिल रहे हैं कि बिना कांग्रेस के भी अब अलायंस तैयार है.
दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के साथ एक फोटो पोस्ट शेयर की है. सबसे खास बात ये कि उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, ” राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!
राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें! https://t.co/O9Qc0VTPuv
— Jayant Singh (@jayantrld) January 19, 2024
इन 7 सीटों पर लड़ेगी आरएलडी
इससे पहले जयंत चौधरी ने कहा था कि राष्ट्रीय लोकदल अखिलेश यादव के साथ है. अब नए समझौते के अनुसार, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 7 लोकसभा सीटें आरएलडी को देने जा रही है. सियासी मामलों के जानकारों का कहना है कि बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा और कैराना लोकसभा सीट आरएलडी के खाते में जा सकती है. ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटों पर आरएलडी के साथ सहमति बनी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच बातचीत के बाद सहमति बनी.
यह भी पढ़ें: नक्षत्रों का अद्भुत संयोग, गर्भगृह में रहेंगे 5 लोग…84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा
इंडिया गठबंधन में अभी तक नहीं बनी बात
बताते चलें कि इंडिया गठबंधन के दलों के बीच अभी तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है. आम आदमी पार्टी दिल्ली-पंजाब में अकेले चुनाव लड़ना चाहती है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सीट शेयरिंग को लेकर अल्टीमेटम दे दिया है. यूपी में कांग्रेस 35 सीट लेने पर अड़ी है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सपा और कांग्रेस के बीच खूब बवाल भी हुआ था. दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला ने भी संकेत दिया है कि जल्द से जल्द अगर सीटों का बंटवारा नहीं हुआ तो इंडिया गठबंधन से अलग एक गठबंधन बनाया जा सकता है.