’10 दिन में तुम्हें जान से मार देंगे…’, उपेंद्र कुशवाहा को मिली धमकी, 7 बार किया कॉल, लॉरेंस बिश्नोई का आया नाम
उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी
Patna News: बिहार के प्रमुख राजनेता और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को 19 जून को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरे कॉल और मैसेज मिले हैं. इस धमकी से बिहार में सियासी और सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को भी इसी गैंग के नाम पर धमकियां मिल चुकी हैं.
धमकी मिलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने इस मामले की जानकारी पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को दी. पुलिस ने इस कॉल और मैसेसज की जांच शुरू कर दी है.
कॉल और मैसेज में दी गई 10 दिन की चेतावनी
19 जूनकी शाम 8:52 से 9:20 बजे के बीच उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से +916305129156 और +919229567466 नंबरों से सात धमकी भरे कॉल आए. इसके अलावा +917569196793 नंबर से 8:57 बजे एक MMS/SMS के जरिए धमकी दी गई. इसमें कहा गया कि यदि वे एक विशेष राजनीतिक पार्टी के खिलाफ बोलना जारी रखेंगे, तो 10 दिनों के भीतर उनको ‘अंजाम’ भुगतना होगा. कुशवाहा ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की. उन्होंने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला करार दिया.
आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो…
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) June 19, 2025
कुशवाहा ने एक्स पर दी जानकारी
कुशवाहा ने एक्स पर लिखा- ‘आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए. साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा, 10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई. SSP पटना तत्काल संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियाँ अस्वीकार्य है. इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है. लोकतंत्र में धमकी की कोई जगह नहीं है. मैं डरने वाला नहीं हूं, लेकिन प्रशासन को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए.’
इस मामले में पटना SSP को शिकायत सौंपी गई है, और पुलिस ने कॉल और मैसेज के स्रोत की जांच शुरू कर दी है.
विपक्ष ने उठाए कानून-व्यवस्था पर सवाल
धमकी की खबर के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. विपक्षी नेताओं, खासकर राजद के तेजस्वी यादव ने इसे नीतीश कुमार सरकार की कानून-व्यवस्था की विफलता का सबूत बताया. हाल के महीनों में पटना और अन्य शहरों में हुई फायरिंग की घटनाओं ने भी इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बिहार में अपराधी बेखौफ हो रहे हैं. जब सांसदों को धमकी मिल रही है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या हाल होगा?
बिहार की सियासत में कुशवाहा का कद
उपेंद्र कुशवाहा बिहार की कुशवाहा जाति के प्रमुख नेता हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष हैं. वे पहले नीतीश कुमार के करीबी रहे, लेकिन 2013 में JDU से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई. वर्तमान में वे NDA के साथ हैं और 2024 में राज्यसभा सांसद बने. उनकी पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है, जिसके चलते उनकी सक्रियता बढ़ी है. माना जा रहा है कि धमकियां उनके हाल के राजनीतिक बयानों से जुड़ी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: बैरियर से टकराई लंदन से ग्रीस जा रही Ryanair की फ्लाइट, यात्रियों की अटकी सांसें!
पप्पू यादव को भी मिल चुकी है धमकी
पप्पू यादव को 2024 में लॉरेंस के नाम पर धमकियां मिल चुकी हैं. मगर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला महेश पांडेय नाम का व्यक्ति था. जिसे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. लेकिन उसका गैंग से कोई सीधा लिंक नहीं मिला था.