UPI Down: देश में UPI सेवाएं ठप, पेमेंट एप्स पर फेल हो रहा ट्रांजैक्शन, यूजर्स हो रहे परेशान

UPI Down: गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और दूसरी बैंकिंग एप्स पर पेमेंट्स लगातार फेल हो रहे हैं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार बुधवार शाम में ये समस्या शुरू हुई
UPI

UPI

UPI Down: देश भर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस(UPI) ठप हो गया है. यूजर्स के पेमेंट्स ट्रांजैक्शन एप्स पर फेल रहे हैं. शाम 7 बजे से UPI में दिक्कत आ रही है. लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और दूसरी बैंकिंग एप्स पर पेमेंट्स लगातार फेल हो रहे हैं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार बुधवार शाम में ये समस्या शुरू हुई. इससे लोगों को लॉगइन और एक्सेस में भी दिक्कत आ रही है.

10 से ज्यादा पेमेंट्स एप में हो रही परेशानी

डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार बुधवार शाम 7 बजे से UPI यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेमेंट्स करने में परेशानी आ रही है. सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना गूगल पे के यूजर्स को करना पड़ रहा है. पर्सेंट की बात करें तो ये 72 फीसदी है. इसके साथ ही बैंकिंग एप से UPI सेवाओं का लाभ उठाने वाले यूजर्स को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: गर्मी ने बढ़ाई आफत! दिल्ली में इस सीजन का सर्वाधिक तापमान 38.9 डिग्री दर्ज, एमपी में पारा 40 के पार

NPCI की ओर से नहीं आया बयान

इस पूरे मामले में UPI संचालन करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से अबतक कोई बयान सामने नहीं आया है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इस समस्या को सुलझाने के लिए टेक्नीशियन और विशेषज्ञ इस पर काम कर रहे हैं.

इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं

यदि आपका UPI काम नहीं कर रहा है तो पैनिक होने की जरूरत नहीं है. कोई जरूरी ट्रांजैक्शन है तो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, NEFT, RTGS और नेट बैकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही शिकायत NPCI की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें