रूस के साथ कारोबार पर भड़के ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, जुर्माना भी ठोका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाले कदम उठाते हुए भारत पर 25% टैरिफ लगाने का एकतरफा ऐलान किया है. यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को अंतिम रूप देने की बातचीत चल रही थी
Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप

Tarriff War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाले कदम उठाते हुए भारत पर 25% टैरिफ लगाने का एकतरफा ऐलान किया है. यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को अंतिम रूप देने की बातचीत चल रही थी, जिससे ट्रेड डील की तैयारियों को गहरा झटका लगा है. ट्रंप ने रूस के साथ भारत के संबंधों को टैरिफ का कारण बताया है.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है. इसके अलावा अमेरिकी प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई विस्तृत स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि यह कदम ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति का ही एक हिस्सा है, जिसके तहत वह व्यापार घाटे को कम करने और अमेरिकी उद्योगों की रक्षा करने पर जोर देते रहे हैं.

रूस से संबध को बताया वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth पर पोस्ट लिखा, “याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ़ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं, और किसी भी देश की तुलना में उसके यहाँ सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएँ हैं. इसके अलावा, उसने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से ही ख़रीदा है, और चीन के साथ, वह रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा ख़रीदार है, ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएँ रोके – और सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ़ और उपरोक्त के लिए जुर्माना देना होगा.”

यह भी पढ़ें: धनखड़, संजय सिंह से लेकर अब प्रियंका चतुर्वेदी तक…जया बच्चन के ‘गुस्से’ का एक और किस्सा

क्या होगा भारत का अगला कदम?

भारत सरकार ने अभी तक इस मामले पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही मंत्रालय इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस एकतरफा फैसले का जवाब कैसे देता है. क्या भारत भी जवाबी टैरिफ लगाएगा, या फिर राजनयिक माध्यमों से इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास करेगा?

ज़रूर पढ़ें