UP News: शव यात्रा में ही आपस में भिड़े बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री, हाथापाई का वीडियो वायरल
अंतिम यात्रा में भिड़े बीजेपी नेता
Uttar Pradesh: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. इसमें दो बीजेपी नेताओं के बीच विवाद हो गया. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा शहर का है. जहां लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजी लाल कुशवाह की अंतिम यात्रा में बीजेपी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और पूर्व मंत्री रामबाबू हरित के बीच हाथापाई हो गई. यहां तक कि मामला शांत कराने के लिए पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा.
लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजी लाल कुशवाह का सोमवार का निधन हो गया था. आज उनकी अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी. इसी में सत्ता पक्ष के दो नेताओं में किसी बात पर विवाद हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
क्यों हुआ विवाद?
चिरंजी लाल कुशवाह की अंतिम यात्रा के दौरान कुछ महिलाएं पल्लू से सड़क झाड़कर चल रही थीं. लोगों के बीच फोटो खिंचवाने की होड़ में पूर्व मंत्री रामबाबू हरित बीच में आ गए. तब बीजेपी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने रामबाबू हरित का हाथ पकड़कर हटा दिया. इस बात पर पूर्व मंत्री रामबाबू हरित भड़क गए और दोनों नेताओं के बीच विवाद हो गया.
दोनों नेताओं ने दी सफाई
विवाद के बाद विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने सफाई देते हुआ कहा कि अंतिम यात्रा के दौरान महिलाएं रास्ता साफ कर रही थीं. रामबाबू हरित को रास्ता देने को कहा तो हाथापाई पर उतर आए और गाली गलौज करने लगे. इस विवाद पर रामबाबू हरित ने भी सफाई देते हुआ कहा कि धर्मेश उन्हें नीचा दिखाना चाहते हैं. उनकी कोई गलती नहीं थी. उन्होंने पहले बदतमीजी की थी.
यह भी पढ़ें: नोएडा में बेवड़ों की ‘चांदी’, मिल रही शराब की एक बोतल पर एक फ्री, दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें, Video