Blind Date पर जाने वाले हो जाएं सावधान! चुकाने पड़ सकते हैं लाखों रुपए, यूपी से सामने आया मामला

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में ब्लाइंड डेट पर गए एक शख्स के साथ ऐसा हुआ कि आप भी शॉक हो जाएंगे. शायद आप ब्लाइंड डेट के कांसेप्ट से दूरी बना लेंगे. उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में 'ब्लाइंड डेट' के बाद एक व्यक्ति को 3 लाख की फिरौती के लिए किडनैप कर लिया गया.
Blind Date

झाँसी जिले में 'ब्लाइंड डेट' पर गए एक व्यक्ति को किडनैप कर लिया गया.

Uttar Pradesh: सोशल मीडिया के जमाने में इन दिनों ब्लाइंड डेट ट्रेंड बनता जा रहा है. लोग ऐसे डेट को एडवेंचर की तरह भी लेते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में ब्लाइंड डेट पर गए एक शख्स के साथ ऐसा हुआ कि आप भी शॉक हो जाएंगे. शायद आप ब्लाइंड डेट के कांसेप्ट से दूरी बना लेंगे. उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में ‘ब्लाइंड डेट’ के बाद एक व्यक्ति को 3 लाख की फिरौती के लिए किडनैप कर लिया गया. जिसे पुलिस ने शनिवार को बचा लिया.

 

यूपी के झाँसी में एक व्यक्ति ब्लाइंड डेट पर गया था. जहां एक महिला सहित तीन लोगों ने उसे किडनैप कर लिया. बाद में फिरौती के रूप में 3 लाख रुपयों की डिमांड की गई. हालांकि, यूपी पुलिस ने शख्स को सही सलामत बचा लिया और महिला सहित तीनों अपराधी अखिलेश अहिरवार (30), सतीश सिंह बुंदेला (27) और किरण (35) को भी गिरफ्तार कर लिया.

गैंग में कई महिलाएं शामिल

पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने कबूला की उनके गैंग में कई महिलाएं हैं, जो फोन पर आदमी को बुलाती हैं और उसे झांसी में मिलने के लिए कहती हैं. जिसके बाद मिलने पर फिरौती के लिए उन्हें बंधक बना लिया जाता है. झाँसी के ललितपुर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि पीड़ित लल्लू चौबे (50) ने शुक्रवार को झांसी की यात्रा की थी और फिर अपहरण के बाद उनसे 3 लाख रुपयों की फिरौती मांगी गई थी.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को दिया 25 नवंबर का डेडलाइन, SC ने कहा- कोई धर्म प्रदूषण फैलाने को बढ़ावा नहीं देता

पीड़ित के बेटे ने की थी शिकायत

पीड़ित लल्लू चौबे ने पहले ही 1 लाख रुपए का भुगतान कर दिया था. पुलिस को लल्लू चौबे के अपहरण की शिकायत उसके बेटे ने की थी. फिरौती के लिए फोन आने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. उस शख्स को ढूंढने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं और एक कांस्टेबल खुद को पीड़ित का बेटा बताकर फिरौती देने गया था.

एसपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें