“जुमा साल में 52 बार आता है, होली एक बार… रंग से धर्म भ्रष्ट होता है तो बाहर मत निकलो”, संभल के डीएसपी अनुज चौधरी की चेतावनी

जुमा साल में 52 बार आता है. होली साल में एक बार आती है. मुस्लिम समुदाय के किसी को लगता है कि रंग लगने से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से बाहर न निकलें.
Anuj Chaoudhray

अनुज चौधरी

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में प्रशासन होली के त्यौहार को लेकर काफ़ी मुस्तैद नजर आ रहा है. महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद अब होली के पर्व को भी धूमधाम से संपन्न कराने की योजना है और इसका दारोमदार एक बार फिर प्रशासन के कंधों पर है. हाल के दिनों में जिस तरह से त्यौहारों को लेकर सांप्रदायिक लकीरें खींची गई हैं, उसके मद्देनज़र प्रशासन पहले से अलर्ट है. ऐसे में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाक़ों में पहले से ही प्रशासन ने अपनी तैयार कर रखी है. खास तौर पर संभल में शाही जामा मस्जिद के विवाद के बाद इस क्षेत्र में पुलिस बल ख़ास तौर पर एक्टिव है. संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी DSP अनुज कुमार चौधरी ने पहले ही लोगों को शांति बनाए रखने की हिदायत दी है.

होली का दिशा-निर्देश जारी करते हुए अनुज कुमार चौधरी ने कहा है कि होली रंग-गुलाल का त्यौहार है, इसे भाईचारे के साथ मनाया जाए. ख़ासकर उन्होंने हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों से एक दूसरे का मान-सम्मान बनाए रखने की अपील की है. पुलिस अधिकारी चौधरी ने कहा, “जुमा साल में 52 बार आता है. होली साल में एक बार आती है. मुस्लिम समुदाय के किसी को लगता है कि रंग लगने से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से बाहर न निकलें. यदि निकले भी तो उसका दिल इतना बड़ा हो कि रंग को रंग की तरह ले. वहीं, जो रंग से बच रहा है तो हिंदू पक्ष उस पर जबरन रंग भी न लगाया जाए.”

अनुज कुमार चौधरी ने इस संबंध में कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि होली के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क रहेगा. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें. इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 14 साल की दलित लड़की से दरिंदगी, 2 माह तक किया गैंगरेप, हाथ पर लिखे ॐ को तेजाब से मिटाया, खाना मांगने पर देते थे बीफ

ग़ौरतलब है कि होली से पहले ही यूपी के कुछ इलाक़ों में छिटपुट टकराव की ख़बरें सुर्खियों में आई थी. फरवरी माह में ही बरेली में होली का गीत डीजे पर बजने को लेकर दो समुदायों में तनाव बढ़ गया. आरोपों के मुताबिक़ बरेली के हजियापुर मोहल्ले में हिंदू समाज के लोग होली के कार्यक्रम की योजना बना रहे थे. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने धमकी दी कि होली मनाई तो खूनखराबा होगा. इसके बाद इलाक़े में तनाव फैल गया और मामले में पुलिस ने दखल दिया. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी.

ज़रूर पढ़ें