Uttar Pradesh: सपा विधायक की बेटी से करवाई शादी की तो मायावती ने पार्टी से निकाला, जानें पूरा मामला

Uttar Pradesh: बसपा जिला अध्यक्ष रहे सुरेंद्र सागर को मायावती ने पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी से निकालने का कारण जान कर आप चौंक जाएंगे. बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने जिला अध्यक्ष रहे सुरेंद्र सागर को पार्टी से इसलिए निकाल दिया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी सपा विधायक के घर कर दी है.
SP-BSP Party

बसपा मुखिया मायावती ने सुरेंद्र सागर को पार्टी से निकाल दिया है

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के रामपुर के बसपा जिला अध्यक्ष रहे सुरेंद्र सागर को मायावती ने पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी से निकालने का कारण जान कर आप चौंक जाएंगे. बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने जिला अध्यक्ष रहे सुरेंद्र सागर को पार्टी से इसलिए निकाल दिया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी सपा विधायक के घर कर दी है.

जी हां, आप ने सही सुना. सुरेंद्र सागर ने समाजवादी पार्टी के विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से अपने बेटे की शादी कर दी. इसके बाद बसपा मुखिया मायावती ने सुरेंद्र सागर को पार्टी से निकाल दिया है. बता दें कि त्रिभुवन दत्त सपा से पहले बसपा से सांसद विधायक रह चुके हैं. लेकिन अब वह सपा के विधायक हैं.

पार्टी विरोधी गतिविधियोंका आरोप

अब मायावती ने सुरेंद्र सागर को पार्टी से निकाल दिया है. उनके साथ ही रामपुर के जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर को भी हटा दिया है. सुरेंद्र सागर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने और अनुशासनहीनता के आरोप लगाए गए हैं. जिला प्रभारी रहे ज्ञान प्रकाश बौद्ध को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: कभी कुलस्ते ने लहराई थी नोटों की गड्डियां, अब सिंघवी पर लगे आरोप…संसद में कब-कब चला पैसों का ‘खेल’?

हालांकि, सुरेंद्र सागर का कहना है कि उन्होंने कोई अनुशासनहीनता नहीं की है. सिर्फ अपने बेटे अंकुर की शादी समाजवादी पार्टी के सपा विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से की है.

शादी में आए थे अखिलेश यादव

त्रिभुवन दत्त की बेटी केशादी उनके अंबेडकर नगर के घर पर हुई थी. इस शादी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी आए थे. बता दें, बरेली मंडल में सुरेंद्र सागर बसपा के बड़े नेता माने जाते हैं. साल 2022 में मिलकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. इससे पहले मुनकाद अली के बेटे की शादी में शामिल होने की वजह से नवंबर में पूर्व मंडल प्रधान प्रभारी प्रशांत गौतम को भी मायावती ने निकाल दिया था.

ज़रूर पढ़ें