Uttar Pradesh: ‘तुम अब भूल जाओ…’, सास को भगा ले जाने वाले दामाद ने ससुर को हड़काया

Uttar Pradesh: अलीगढ़ में सास को लेकर भागा दामाद अब धमकियां देने लगा है. इन दिनों सास और दामाद की लव स्टोरी सुर्खियों में है.
UP News

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आया अजीबो गरीब मामला अब बढ़ता जा रहा है. यह सास को लेकर भागा दामाद अब धमकियां देने लगा है. इन दिनों सास और दामाद की लव स्टोरी सुर्खियों में है. बेटी की शादी से पहले अपने होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सास ने घर में रखे लाखों रुपए कैश और गहने भी अपने साथ ले भागी है. यह पूरा मामला अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव की है.

इस मामले की जांच में जुटी अलीगढ़ पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है. दोनों के मोबाइल लोकेशन ट्रैस करके पुलिस उनका पता लगा रही है. इस बीच महिला के पति जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उसने होने वाले दामाद को फोन किया तो पहले उसने इधर-उधर की बातें की. फिर बोला कि तुम्हारी पत्नी मेरे साथ नहीं है. कई बार फोन करने पर उसने धमकियां देनी शुरू कर दी.

’20 साल रह लिए, अब भूल जाओ’

इसके बाद जितेंद्र ने बताया कि बाद में होने वाले दामाद ने ये बात स्वीकारा कि मेरी पत्नी उसके साथ है. उनसे कहा- ‘हां, वो मेरे साथ है. तुम उसके साथ 20 साल रह लिए, अब उसे भूल जाओ.’ बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद जितेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि मेरी पत्नी मुझे साली के पास शादी का कार्ड देने के लिए भेजी थी. बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी. ऐसे में कार्ड वहां पहुंचाना जरूरी था. जब मैं साली के यहां कार्ड देकर घर आया तो पत्नी घर पर नहीं थी. कुछ समय तक लगा कि वह किसी रिश्तेदार के यहां गई होगी. मगर कुछ देर तक जब वह नहीं आई तो रिश्तेदारों के यहां पता लगाना शुरू किया. मगर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली.

कॉल डिटेल में मिला सुराग

जितेंद्र आगे बताया कि उसने जब अपनी पत्नी के फोन की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि वो होने वाले दामाद से घंटो बातें किया करती थी. इसके बाद जब हमने उसे (होने वाले दामाद) को कॉल किया तो उसने मुझे धमकाया. उसने कहा- ‘तुम 20 साल तक उसके साथ रहे. बहुत दिन साथ रह लिए. तुमने इन्हें बहुत परेशान करके रखा था, लेकिन अब तुम इन्हें भूल जाओ.

यह भी पढ़ें: बिहार में ये कैसा गठबंधन? कांग्रेस की यात्रा में जाने से तेजस्वी यादव ने किया इनकार

‘मरे या जिएं, कोई मतलब नहीं’

इधर, होने वाली दुल्हन ने बताया कि भागने से पहले उसकी मां ने हमारे घर से सब कुछ लेकर चली गई हैं. हम चाहते हैं कि हमारा सामान हमें वापस मिल जाए. बाकी वो मरे या जिएं, हमें कोई मतलब नहीं है.

ज़रूर पढ़ें