Uttarakhand: बद्रीनाथ में बड़ा हादसा, ग्लेशियर टूटने से बर्फ में फंसे 8 मजदूर, 47 को किया गया रेस्क्यू
बद्रीनाथ में बड़ा हादसा
Uttarakhand: उत्तराखंड के बद्रीनाथ में बड़ा हादसा हुआ है. चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम के पास माणा गांव के पास एक ग्लेशियर टूटने की खबर सामने आई है. इस हादसे में 8 मजदूर फंस गए. बर्फ में फंसे मजदूरों में से 47 को बाहर निकल लिया गया है.
बद्रीनाथ धाम के पास माणा गांव ग्लेशियर टूटने से सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 57 मजदूर बर्फ में दबे थे. जिसमें से अब तक 47 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि शेष 8 मजदूरों की तलाश अभी भी जारी है. इस मामले की जानकारी देते हुए आईजी राजीव स्वरूप ने बताया- ‘बर्फ में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने और मार्ग खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं.
हिमस्खलन बचाव अभियान पर चमोली डीएम संदीप तिवारी ने कहा- ’55 लोगों में से 47 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है और 7 लोगों को हम जोशीमठ अस्पताल में लेकर आए हैं जिनका इलाज चल रहा है. 3 लोगों की स्थिति स्थिर है..आशा करता हूं कि 8 लोग जो बचे हैं वो भी हमें सकुशल मिल जाए.’
#WATCH चमोली (उत्तराखंड): हिमस्खलन बचाव अभियान पर चमोली डीएम संदीप तिवारी ने कहा, "55 लोगों में से 47 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है और 7 लोगों को हम जोशीमठ अस्पताल में लेकर आए हैं जिनका इलाज चल रहा है। 3 लोगों की स्थिति स्थिर है..आशा करता हूं कि 8 लोग जो बचे हैं वो भी हमें… https://t.co/fM5wPocIjV pic.twitter.com/NuwQbn6lCI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025
राहत और बचाव कार्य जारी
बता दें, हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस, ITBP और NDRF की टीमें शामिल हैं. क्षेत्र में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, बचाव दल मलबे में फंसे मजदूरों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
इधर, चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने IRS से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि माणा गांव और माणा पास के मध्य सीमा सड़क संगठन के नजदीक हिमस्खलन की सूचना मिली है. यहां सेना की आवाजाही के लिए सड़क से बर्फ हटाने वाले 57 मजदूरों के घटना स्थल के नजदीक होने की जानकारी है.
CM धामी ने जताया दुःख
वहीं, इस पूरे मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा,’जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है. भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.’
बता दें कि पिछले दो दिनों से पहाड़ों पर मौसम काफी खराब बना हुआ है. उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है.
यह भी पढ़ें: नीतीश को ‘शिंदे’ बनाना आसान नहीं…फिर भी धीरे-धीरे बिहार में ‘बड़ा भाई’ बन रही है BJP!
पहले भी हो चूका है ऐसा हादसा
इस घटना ने 2021 में चमोली जिले में हुए एक अन्य ग्लेशियर हादसे की यादें ताजा कर दी हैं. साल 2021 में जब ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची थी और कई लोगों की जान भी चली गई थी.