‘लिस्ट वेरिफिकेशन में लाएं तेजी…’, अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने के लिए यूनुस सरकार को भारत का सीधा मैसेज, दिल्ली में पकड़े गए 121 घुसपैठिए

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इनको डिपोर्ट करने का आदेश जारी किया जा चुका है और तब तक इन सभी को डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा.
illegal bangladeshi

अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए

Illegal Bangladeshi Immigrants: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने देश में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू किया तो इस दौरान बड़ी संख्या में रहने वाले अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज हो गई. इस क्रम में देश के कई राज्यों में अवैध तरीके से रह बांग्लादेशियों की पहचान की गई है और उनको वापस भेजने की तैयारी की जा रही है.

भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों की पहचान और उनको वापस भेजने को लेकर सरकार काफी सख्त है. भारत ने बांग्लादेश से साफ तौर पर कहा है कि वह अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस संबंध में कहा कि भारत में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं और इनको वापस भेजना जरूरी है. बांग्लादेश से भारत ने कहा है कि वह 2369 लोगों की नागरिकता को वेरिफाई करने की प्रक्रिया में तेजी लाए ताकि उन्हें जल्द से जल्द वापस भेजा जा सके. भारत ने साफ तौर पर कहा है कि ये लोग अवैध रूप से देश में रह रहे हैं.

दिल्ली में पकड़े गए 121 बांग्लादेशी घुसपैठिए

इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली में भी 121 ऐसे बांग्लादेशियों की पहचान की गई है, जो अवैध तरीके से रह रहे थे. इनको डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है और डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अलीपुर, बवाना, समयपुर बादली, स्वरुप नगर और शाहबाद डेयरी के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया और 831 संदिग्धों के कागजात चेक किए. इस दौरान टीम ने पाया कि 121 बांग्लादेशी राजधानी में अवैध तरीके से तीन सालों से रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग सीमा पार कर देश में दाखिल हुए थे और दिल्ली में कूड़ा उठाने या अन्य छोटा-मोटा काम करते थे.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो फ्लाइट को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने से रोका, सवार थे 227 यात्री

सभी को भेजा जाएगा वापस

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इनको डिपोर्ट करने का आदेश जारी किया जा चुका है और तब तक इन सभी को डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा. पुलिस ने इस दौरान 5 भारतीय लोगों को भी हिरासत में लिया है जिन्होंने बांग्लादेशियों को रहने के लिए किराये पर मकान दिया था.

साथ ही इस बात की जानकारी भी जुटाई जा रही है कि अवैध बांग्लादेशियों को आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे भारतीय पहचान पत्र कैसे उपलब्ध कराए गए. जांच के दौरान ये भी पाया गया है कि कुछ अवैध बांग्लादेशियों के नाम पर बिजली का कनेक्शन भी था. इन तमाम पहलुओं को जांच में शामिल किया गया है.

बता दें कि तीन दिन पहले, गुजरात के अहमदाबाद में भी बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया था. चंडोला तालाब इलाके में करीब 2 हजार से ज्यादा मकानों-दुकानों को गिराया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर मौजूद था.

ज़रूर पढ़ें