By-Election: 5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग
By-Election: 4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.
By-Election: आज एक तरफ जहां महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई, वहीं दूसरी तरफ 4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही थी, जो अब समाप्त हो गई है. यूपी में उपचुनाव के दौरान कई जगहों पर पुलिस पर वोटर आईडी चेक करने के आरोपों के बाद 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. बता दें कि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.