‘आपने मुस्लिम महिलाओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा…’, वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान नड्डा का कांग्रेस पर बड़ा हमला
जेपी नड्डा
Waqf Amendment Bill: लोकसभा के बाद राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) पेश किया गया, जिस पर चर्चा जारी है. राज्यसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष ने इस बिल को गैरकानूनी बताते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार की नजर मुस्लिमों की प्रॉपर्टी पर है, इसलिए यह बिल लाया जा रहा है. वहीं सदन में चर्चा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा (JP Nadda) ने विपक्ष पर पलटवार किया और कहा कि बहस के दौरान विपक्षी दलों ने गलत तथ्य पेश किया. ’
जेपी नड्डा ने कहा कि इस बिल का उद्देश्य रिफॉर्म्स लाकर वक्फ संपत्तियों के मैनेजमेंट को सुव्यवस्थित करना है. उन्होंने कहा कि जो नैरेटिव बनाया जा रहा है, मैं उसका पुरजोर विरोध करता हूं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप आगे बढ़ रही है. नड्डा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आपने मुस्लिम महिलाओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा.
नड्डा बोले- जेपीसी की 36 मीटिंग्स हुई
नड्डा ने कहा, “आपने जेपीसी की मांग की, हमने बनाया. 2013 में इसी बिल पर बनी जेपीसी में 13 सदस्य थे, जबकि इसमें 31 सदस्य थे. आप समझ सकते हैं कि लोकतांत्रिक मूल्यों को फॉलो करने के क्या पैमााने हो सकते हैं. इस बिल को लेकर जेपीसी की 36 मीटिंग हुईं, 200 घंटे से ज्यादा जेपीसी की गतिविधियां चलीं. क्लॉज बाई क्लॉज चर्चा हो गई. जबकि आपके समय में 2013 में केवल 22 बैठकें हुई थीं. उस समय तो जम्मू कश्मीर ही था. श्रीनगर, जम्मू, लेह, आप वहां गए. जगदंबिका पाल 10 स्थानों पर गए.”
"हमने 25 राज्यों के वक्फ बोर्ड से बात की है."- राज्यसभा में बोले BJP नेता जेपी नड्डा#WaqfAmendmentBill #WaqfBill #WaqfBoard #JPNadda #BJP pic.twitter.com/Lx6w05EzJ5
— Vistaar News (@VistaarNews) April 3, 2025
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कुछ लोग इस बिल पर गुमराह कर रहे हैं. बिल पर चर्चा के दौरान किसी को बिहार का चुनाव दिख रहा है तो किसी को केरल का सिनेमा दिख रहा है. नड्डा ने कहा, “जॉन ब्रिटॉस लीगली स्ट्रॉन्ग हैं, स्मार्ट मूव लिया. पूरी बात अंग्रेजी में कही लेकिन जब कुछ अवांछित कहना था तब मलयाली में कहा. इसलिए मैंने सुरेश गोपी को भी कहा कि बैठ जाओ. ये बिल पार्टी नहीं, देश के हित में है. हम लिप सर्विस नहीं, रियल सर्विस करते हैं.”
ये भी पढ़ें: ‘वक्फ की प्रॉपर्टी लेकर अपने दोस्तों को बांटेंगे..,’ AAP सांसद संजय सिंह ने लगाया आरोप, भड़क गई बीजेपी
संजय सिंह ने सरकार को घेरा
इसके पहले, वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सरकार पर निशाना साधा. संजय सिंह ने कहा कि इस बिल के जरिये सरकार बाबासाहेब के लिखे संविधान की हत्या कर रही है. ये सरकार कह रही है कि हम ये कानून मुसलमानों के भले के लिए ला रहे हैं. जब मैं ये सुनता हूं तो ऐसा लगता है कि कपिल शर्मा कॉमेडी सर्कस में बोल रहा है. संजय सिंह ने कहा कि आप मुसलमानों का भला कर रहे हैं, दोनों सदन में इनका सिर्फ एक मुस्लिम सदस्य है. और ये मुसलमानों का भला करेंगे?”