Delhi: बजट सत्र का हुआ समापन, अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई दोनों सदनों की कार्यवाही

Delhi: आज संसद के बजट सत्र के दूसरे फेज का आखिरी दिन रहा. अब दोनों सदनों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.
Lok Sabha

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

Delhi: आज संसद के बजट सत्र के दूसरे फेज का आखिरी दिन रहा. अब दोनों सदनों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस सत्र के दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा देखने को मिला. बजट सत्र के दूसरे फेज के दौरान दोनों सदनों में गहन चर्चा और बहस के बाद वक्फ संशोधन बिल पास कर दिया गया.

संसद द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित किए जाने के बाद शुक्रवार, 4 अप्रैल की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसे लेकर आज पुलिस ने प्रदेश के कई शहरों में फ्लैग मार्च किया. नमाज से पहले लखनऊ, कानपुर, संभल सहित प्रदेश के कई जिलो में सुरक्षा बढ़ाई गई है. यहां ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.

संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद शुक्रवार की नमाज से पहले संभल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ASP श्रीश चंद्र ने बताया- ‘यह रूट मार्च सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है साथ ही आज की नमाज भी है जिसे सकुशल संपन्न कराया जाएगा और रामनवमी के जुलूस के लिए भी व्यवस्था लागू की गई है. सभी त्योहार सकुशल संपन्न हों यह सुनिश्चित किया जा रहा है. साथ ही CCTV और ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के जरिए सभी पोस्ट पर नजर रखी जा रही है और कोई आपत्तिजनक पोस्ट मिलने पर जांच की जा रही है.’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

🔴LIVE : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें। CG News | MP News | Vistaar News
1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें