Uttar Pradesh: ये कैसा कलयुग! मुर्दों को भी नहीं छोड़ा, वार्ड बॉय ने चुरा ली सोने की बालियां, CCTV में हरकत हुई कैद
मृत महिला के कानों से वार्ड ब्वॉय ने निकाली सोने की बालियां
Uttar Pradesh: इन दिनों जैसी-जैसी घटनाएं हमारे सामने आ रहीं हैं, उसे देख कर ऐसा लगता है कि कलयुग का अपने चरम पर है. ऐसा इस लिए क्योंकि अब लोग मुर्दों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. यूपी के शामली से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अस्पताल के वार्ड बॉय ने मृत महिला के कान से सोने की बालियां चुरा ली. जिसका CCTV वीडियो सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ मामला
उत्तर प्रदेश के शामली में एक महिला का रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी थी. मौत से पहले उसे सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मृत महिला का शव जब अस्पताल के बीएड पर पड़ा था तभी एक वार्ड बॉय ने महिला के कानों से उसकी सोने की बालियां निकाल ली. इस घटना का पूरा CCTV वीडियो सामने आया है. उसमें देखा जा सकता है कि कैसे अस्पताल का स्टाफ मृत के कानों की बालियां चुराता है. वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार हुआ आरोपी
शामली के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मोरये ने इस घटना को लेकर बताया कि आरोपी की पहचान वार्ड ब्वॉय विजय के तौर पर हुई है. उसके पास से चोरी की गई सोने की बालियां भी बरामद कर ली गई हैं. इधर, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉक्टर किशोर आहूजा ने बताया कि सचिन कुमार नामक व्यक्ति की 26 साल की पत्नी श्वेता की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था. आहूजा ने इस घटना पर बताया कि जब पुलिस ने शव को सील करना शुरू किया तो महिला की सोने की बालियां गायब थीं. उसके परिवार के सदस्यों ने शिकायत की तो CCTV कैमरों की फुटेज में वार्ड ब्वॉय विजय को शव के कानों से बालियां निकालते हुए देखा गया.
यह भी पढ़ें: वक्फ संपत्तियों पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मो. खान का बड़ा बयान, बोले- निजी लाभ के लिए हो रहा था दुरुपयोग
इस पूरे घटना का CCTV वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. घटना पर मृतका के पति सचिन कुमार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल में विरोध प्रदर्शन भी किया. इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मामले को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया.