Weather Update: यूपी-बिहार में घने कोहरे की चेतावनी, वेस्टर्न डिस्टबेंस से होगी कई राज्यों में बारिश, जानिए आपके राज्य का हाल
Weather Update: जम्मू कश्मीर में चिल्लई कलां खत्म हो चुका है यानी तेज ठंड का दौर बीत चुका है. पूरे उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे कम हो रही है. पश्चिमी राजस्थान और असम पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखा जा रहा है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर भारत में अगले 5 दिनों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं 24 से 48 घंटे में जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है.
इसके अलावा तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश: पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने 30 से ज्यादा जिलों में घने से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. तापमान की बात करें तो अयोध्या में सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान प्रयागराज में 27 डिग्री मापा गया.
मध्य प्रदेश: मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी नहीं दी है. पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले 3 दिनों में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. चंबल और रीवा संभाग में हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है. प्रदेश का न्यूनतम तापमान खजुराहो में 8.2 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़: राज्य का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा सकती है. प्रदेश में अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. अंबिकापुर में सबसे कम 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: जय श्री गायत्री फूड लिमिटेड के ED ने 72.50 करोड़ रुपये जब्त किए, 6.26 करोड़ की FD भी फ्रीज की
बिहार: प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तरी इलाके के एक-दो शहरों में घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की गई है.अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी.
दिल्ली-NCR: मौसम विभाग ने क्षेत्र के लिए किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. सुबह और शाम ठंड का दौर जारी रहेगा. कोहरा का असर देखने को मिलेगा. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान: कई हिस्सों में ठंड का कहर बना हुआ है. सुबह और रात में तेज ठंड का दौर जारी है. पिछले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.