Sandeshkhali Violence: कलकत्ता HC की फटकार के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने शेख शाहजहां को किया CBI के हवाले

Sandeshkhali Violence: CBI ने शेख शाहजहां को हिरासत में लेने के बाद उसे मेडिकल के लिए SSKM अस्पताल ले गई.
Sandeshkhali Violence, Sheikh Shahjahan

आरोपी शेख शाहजहां

Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल में नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली मामले के आरोपी शेख शाहजहां को ममता बनर्जी सरकार आखिरकार बचा नहीं पाई. बंगाल पुलिस ने CBI को सौंप दिया है. बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट के दो बार फटकार लगाने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने शेख शाहजहां की कस्टडी CBI को सौंप दी है. CBI ने शेख शाहजहां को हिरासत में लेने के बाद उसे मेडिकल के लिए SSKM अस्पताल ले गई.

हिरासत सौंपने में दिखा नाटकीय घटनाक्रम

शेख शाहजहां की CBI हिरासत को लेकर नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. इससे पहले कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार, 5 मार्च को संदेशखाली में ईडी के अधिकारियों पर हमले के मामले और टीएमसी के निलंबित नेता शेख शाहजहां की हिरासत सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था. कोर्ट ने इस दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस की कार्रवाई को लेकर फटकार लगाते हुए कहा कि आरोपियों को बचाने के लिए जांच में देरी करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि ईडी ने शाहजहां शेख को सीबीआई को न सौंपने को लेकर हाई कोर्ट में कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट की एप्लीकेशन लगाई थी.

राज्य सरकार को फिर से फटकार

इसके बाद बुधवार, 6 मार्च को मान्यायमूर्ति हरीश टंडन और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने मंगलवार को कहा था कि राज्य पुलिस ने शेख शाहजहां को बचाने की कोशिश की थी. इसलिए पुलिस ने मंगलवार शाम 4.30 बजे तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य ने सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष अनुमति याचिका दायर की है, इसका मतलब यह नहीं है कि पहले के आदेश को लागू नहीं किया जा सकता है. आरोपी अभी भी सीबीआई की हिरासत में क्यों नहीं है.

यह भी पढ़ें: Sandeshkhali Violence: पीएम मोदी ने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से की मुलाकात, उनका दर्द सुनकर हो गए भावुक

सुप्रीम कोर्ट ने फौरन सुनवाई से किया इनकार

बता दें कि मंगलवार को कलकत्ता HC ने आदेश देते हुए कहा था कि आरोपी को राज्य पुलिस 4.30 बजे तक CBI को सौंप दे. सके बाद शेख को हिरासत में लेने के लिए कोलकाता स्थित पुलिस मुख्यालय पर CBI की टीम पहुंची.  पश्चिम बंगाल CID ने शेख शाहजहां की हिरासत CBI को नहीं सौंपी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से SC में यह मामला चला गया है. मंगलवार को राज्य सरकार ने शाहजहां को CBI को सौंपने के हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इस पर बुधवार की सुबह 11 बजे सुनवाई हुई. मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फौरन सुनवाई से इनकार दिया. इसके बाद कलकत्ता HC ने शाहजहां को मंगलवार के आदेश के मुताबिक बुधवार शाम 4:15 बजे तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया.

ज़रूर पढ़ें