“धर्म के आधार पर नहीं देंगे आरक्षण”, Amit Shah ने राहुल गांधी को दी चेतावनी

अमित शाह ने दावा किया कि राहुल गांधी SC-ST-OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी.
Amit Shah

अमित शाह

Amit Shah: झारखंड के पलामू में आयोजित एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधे. उन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर सवाल खड़ा किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी दलितों और आदिवासियों के हिस्से का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहती है. शाह ने साफ किया कि जब तक भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही ओबीसी समुदाय के खिलाफ रही है.  उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शासन में ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय हुआ. 1950 में काका कालेलकर समिति बनाई गई, लेकिन उसकी रिपोर्ट को नजरअंदाज कर दिया गया. मंडल आयोग ने जब ओबीसी आरक्षण की बात की, तब इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने इसका विरोध किया.”

मुसलमानों के आरक्षण के मुद्दे पर राहुल गांधी को चेतावनी

शाह ने कांग्रेस पर मुसलमानों के आरक्षण की बात करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है, और बीजेपी किसी भी धर्म विशेष को आरक्षण नहीं देगी. शाह ने पूछा कि अगर इस मांग को पूरा किया जाता है, तो किस समुदाय का आरक्षण काटा जाएगा. शाह ने दावा किया कि राहुल गांधी SC-ST-OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी.

यह भी पढ़ें: वक्फ बिल का विरोध, मुस्लिमों को आरक्षण और RSS पर बैन…उलेमा बोर्ड ने MVA को समर्थन देने के लिए रखीं ये शर्तें

झारखंड सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप

शाह ने झारखंड की मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस के एक सांसद के घर से 300 करोड़ रुपये से अधिक जब्त किए गए. पैसे गिनने के लिए 27 मशीनों की आवश्यकता पड़ी, लेकिन मशीनें भी इस बड़ी रकम को गिनते-गिनते थक गईं.” शाह ने आरोप लगाया कि झारखंड में मंत्री आलमगीर आलम के पीए के घर से भी 30 करोड़ रुपये जब्त किए गए, लेकिन राज्य सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

ज़रूर पढ़ें