Weather Update: यूपी-बिहार समेत दिल्ली-NCR में कोहरे का अलर्ट, जानिए MP-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
मौसम समाचार
Weather Update: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में ठंड का असर कम हो गया है. आने वाले दिनों में इन राज्यों में मावठा गिरने की संभावना जिससे ठंड का एक नया दौर शुरू होगा. वहीं तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराइकल में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत अन्य कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश: अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ठंड से राहत रहेगी. अगले 24 घंटे में सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. राज्य का सबसे कम तापमान शहडोल के कल्याणपुर में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य का सबसे अधिक तापमान खरगौन में 31.2 डिग्री दर्ज हुआ.
छत्तीसगढ़: पूरे राज्य में अगले 4 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि होगी. वहीं पूरे राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य का सबसे कम तापमान बलरामपुर में 4.5 और सबसे अधिक दंतेवाड़ा में 32.3 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: 32 पहाड़ियों से घिरा है बांधवगढ़ नेशनल पार्क, सफेद बाघ है इसकी देन
दिल्ली-NCR: पहाड़ों से आने वाली कमजोर हवा के कारण दिल्ली में ठंड कम हो गई है. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली-NCR में कोहरा छाए रहने की संभावना रहेगी.
उत्तर प्रदेश: प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. तराई क्षेत्र में अत्याधिक कोहरा छाए रहने की संभावना है. किसी भी तरह की चेतावनी नहीं जारी की गई है. 30 जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. प्रदेश का न्यूनतम तापमान अयोध्या में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार: प्रदेश में मौसम को लेकर विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. सीतामढी, शिवहर, मुजफ्फपुर, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल में घना कोहरा छाय़ा रहेगा. बुधवार को रोहतास जिले के डेहरी में सबसे कम 6.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.