Weather Update: दिल्ली-NCR समेत यूपी-बिहार में कोहरे का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा MP-छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल

Weather Update: पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. रात और सुबह के समय मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. प्रदेश में तेज सतही हवाएं 20-30 किमी की गति से चलने की उम्मीद है
weather_news

मौसम समाचार

Weather Update: देश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बारिश का दौर फिर से नजर आएगा. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा पर और दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन जम्मू कश्मीर में हैं. इसके साथ ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी कश्मीर में दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और हल्के हिमपात की चेतावनी दी है. इसी वजह मैदानी इलाकों में और ज्यादा ठंड बढ़ने के आसार है.

मध्य प्रदेश: इस सप्ताह राज्य में ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं ग्वालियर, दतिया समेत 13 जिलों में मध्यम कोहरा रहने की चेतावनी जारी की गई है. मैदानी इलाके में सबसे कम तापमान मंडला में 5 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान 30.1 डिग्री खंडवा में दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़: प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. अगले 24 घंटे में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. राज्य का न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 5.8 डिग्री और सर्वाधिक तापमान 30.8 डिग्री बीजापुर में रिकॉर्ड किया गया.

दिल्ली-NCR: इलाके में ठंड से थोड़ी राहत मिली हुई है. अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है. कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.

उत्तरप्रदेश: पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. रात और सुबह के समय मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. प्रदेश में तेज सतही हवाएं 20-30 किमी की गति से चलने की उम्मीद है. वहीं पूर्वी हिस्से में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा रहेगा. सबसे कम तापमान फतेहपुर में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सर्वाधिक तापमान झांसी में 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

बिहार: प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. ठंड में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है. राज्य के कुछ भागों मे हल्के स्तर का कुहासा छाया रहेगा. राज्य में सबसे कम तापमान रोहतास जिले के डेहरी में 6.0 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा केस: ED ने महाराष्ट्र और एमपी के 3 शहरों में छापेमारी की, 9.9 किलो चांदी और 12 लाख कैश जब्त किया

पंजाब-हरियाणा: दोनों राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. पंजाब का सबसे कम तापमान फरीदकोट में 7.5 डिग्री और हरियाणा का न्यूनतम तापमान नारनौल में 6.3 दर्ज किया गया.

तमिलनाडु, केरल, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप में बारिश की चेतावनी दी गई है.

ज़रूर पढ़ें