Weather Update: गर्मी ने बढ़ाई आफत! दिल्ली में इस सीजन का सर्वाधिक तापमान 38.9 डिग्री दर्ज, एमपी में पारा 40 के पार
दिल्ली में इस सीजन का सर्वाधिक तापमान 38.9 डिग्री दर्ज किया गया
Weather Update: गर्मी के सीजन की शुरूआत अभी ढंग से हुई भी नहीं है. इससे पहले ही सूरज के तेवर दिखने शुरू हो गए हैं. जहां अप्रैल और मई के महीने में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस बार मार्च के महीने में ही गर्मी सबके पसीने छुड़ा रही है. बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में राज्य का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. ये अब तक का सबसे गर्म दिन रहा.
सफदरजंग में 38.9 डिग्री दर्ज किया गया तापमान
दिल्ली सफदरजंग इलाके में मौसम विभाग ने इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया, जो कि 38.9 डिग्री सेल्सियस रहा. ये मंगलवार को रिकॉर्ड किए गए तापमान से दो डिग्री ज्यादा रहा. वहीं सोमवार अधिकतम तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. ये तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने लू चलने की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें: SC ने इलाहाबाद HC के फैसले के कुछ हिस्सों पर लगाई रोक, ‘ब्रेस्ट छूना रेप नहीं…’ वाली टिप्पणी को बताया असंवेदनशील
एमपी और छत्तीसगढ़ में भी गर्मी से बुरे हाल
मध्य प्रदेश में अभी से गर्मी का सितम शुरू हो गया है. प्रदेश के रतलाम में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये इस सीजन का सर्वाधिक तापमान है. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 27 मार्च लू चलने की संभावना भी जताई गई है. वहीं 30 जगहों पर तापमान 35 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ की बात करें तो पारा में उछाल दिख रहा है. प्रदेश में गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. राज्य में सर्वाधिक तापमान राजनांदगांव में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रायपुर, बिलासपुर और दंतेवाड़ा में पारा 37 डिग्री के पार रहा.