Weather Update: कई राज्यों में बारिश का अलर्ट; MP-झारखंड में तेज आंधी के साथ ओले भी गिरेंगे, जानें मौसम का पूरा अपडेट

मौसम विभाग ने देश के 21 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश और झारखंड में अगले दो दिनों में तेज आंधी के साथ ओले गिरने की भी संभावना है.
The Meteorological Department warning of rain in many states.

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में ओले के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम के मिजाज में बदलवा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने 21 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश और झारखंडे के में अगले 2 दिनों में तेज आंधी के साथ ओले भी गिर सकते हैं. झारखंड के कई इलाकों में औरेंज अलर्ट जारी किया गया है.मौसम में आए बदलवा के कारण झारखंड का तापमान 9 डिग्री तक गिर गया.

MP में अगले 2 दिन ओले के साथ बारिश

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले 2 दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान ओले भी गिरेंगे. मध्यप्रदेश में इस समय तीन वेदर सिस्टम एक्टिव होने से मौसम पूरी तरह से बदल गया है. जहां होली के पहले तक तेज गर्मी बढ़ने लगी थी. लेकिन बीते 3 दिनों से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को भोपाल, सागर, सीहोर, रीवा समेत 20 से ज्यादा जिलों में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: Seoni: शराब के नशे में झूमे TI; सिर पर रखी बीयर की बोतल, गाना बजाया- पी ले, पी ले ओ मोरे जानी

झारखंड में तापमान 9 डिग्री तक लुढ़का

झारखंड में भी मौसम में बदलवा का असर देखने को मिला. यहां राज्या का तापमान 9 डिग्री तक लुढ़क गया. पिछले कुछ दिनों में राज्य में तेज वहाओं के साथ ओले के साथ बारिश देखने को मिली है. गुरुवार को बोकारो जिले का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले के तापमान से लगभग 9 डिग्री कम था.

राजस्थान में दिखा वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर

राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. देर रात अचानक कई शहरों में बारिश देखने को मिली. राजधानी जयपुर, जोधपुर, बीकानेर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश देखने को मिली. राजस्थान में मौसम में बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण हुई है.

ज़रूर पढ़ें