MP-यूपी में बढ़ेगा 3 डिग्री तक पारा; कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का सारा अपडेट

मध्य प्रदेश सहित उत्तर भारत में बारिश का दौर खत्म हो गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तेज धूप से गर्मी बढ़ने का अनुमान लगाया है. इस दौरान तापमान में भी 3-4 डिग्री की बढ़ोत्तरी होगी.
There is a possibility of increase in temperature due to heat in Madhya Pradesh in the next 3 days.

मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों में गर्मी से तापमान बढ़ने की संभावना है.

Weather Update: मध्य प्रदेश सहित उत्तर भारत में अगले तीन दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत थी. लेकिन रविवार को तेज धूप देखी गई. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिनों में पारा 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी रविवार को मौसम शुष्क रहा.

MP में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा

बारिश का दौर खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर गर्मी बढ़ती दिख सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों में राज्य में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा. 24 मार्च को राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है.

UP में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश में भी अधिकतर जिलों में बारिश खत्म हो गई है. यहां सोमवार को मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार जाने की उम्मीद है. आज तेज धूप से गर्मी बढ़ने से लोगों को परेशानी हो सकती है. मौमस विभाग ने वाले दिनों में तेज धूप के साथ पारा और बढ़ने का पूर्वानुमान लगाया है.

ओडिशा में अभी भी हो रही है बारिश

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के अलावा कई राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है. ओडिशा में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान प्रदेश में कई जगहों पर ओलावृष्टि भी देखी गई. पिछले 2 दिनों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं 600 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए.

ज़रूर पढ़ें