Weather Update: 15 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली में प्री मानसून से मिलेगी राहत, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल
बारिश का अलर्ट
Weather Update: अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. देश के 15 से ज्यादा राज्यों में आंधी और बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. उत्तराखंड, हिमाचल, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत सभी पूर्वोत्तर राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा.
मध्य प्रदेश में लू के साथ-साथ होगी बारिश
मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे की बात करें तो तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही आंधी और बारिश भी होगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण गरज-चमक के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में गुरुवार और शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही आंधी और बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: सर्वाइकल कैंसर पर प्रहार, बेटियों को मिला सुरक्षा कवच, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एचपीवी वैक्सीन को बताया जीवन रक्षक
दिल्ली में प्री मानसून से गर्मी से मिलेगी राहत
प्री मानसून से दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात और दक्षिण राजस्थान से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाएं नमी लेकर आएंगी. इन हवाओं से दिल्ली-NCR समेत हरियाणा और पंजाब में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का तापमान 39 डिग्री रह सकता है.
वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर राज्य, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बिहार और झारखंड में ओले गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं 48 घंटे बाद गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में हीट वेव चल सकती है.