Pakistan के साथ कैसे संबंध चाहती है मोदी सरकार? विदेश मंत्री ने लोकसभा में दिया जवाब

लोकसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कहा कि पाकिस्तान के साथ आतंकवाद मुक्त संबंध चाहते हैं.
S Jaishankar

एस जयशंकर

Pakistan: भारत सरकार ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का साथ नहीं छोड़ता, उसके साथ कोई संबंध नहीं रखा जा सकता. लोकसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कहा कि पाकिस्तान के साथ आतंकवाद मुक्त संबंध चाहते हैं.

विदेश मंत्री ने कहा, ”किसी दूसरे पड़ोसी की तरह हम पाकिस्तान से भी अच्छे संबंध चाहते हैं. लेकिन हम दूसरे देशों की तरह आतंकवाद मुक्त संबंध चाहते हैं. इस मामले में सरकार का यही स्टैंड है. हमने बहुत स्पष्ट तौर पर कहा है कि वे अतीत के व्यवहार को बदल रहे हैं, और यदि वे निश्चित रूप से ऐसा नहीं करते हैं, तो रिश्ते और उन पर इसका प्रभाव पड़ेगा. इसलिए गेंद पूरी तरह से पाकिस्तान के पाले में है.”

उन्होंने कहा कि जहां तक व्यापार की बात है तो व्यवधान आए हैं. यह व्यवधान 2019 में पाकिस्तान सरकार के कुछ फैसलों की वजह से आए हैं.

यह भी पढ़ें: PM Modi Prayagraj Visit: महाकुंभ से पहले प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, 5500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन

बीजेपी सांसद नवीन जिंदल ने इसे लेकर प्रश्नकाल के दौरान सवाल किया था. उन्होंने पूछा था, ”पाकिस्तान के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है? पाकिस्तान के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए क्या किया जा रहा है?”

ज़रूर पढ़ें