‘संसद में बोलना था तो वियतनाम में थे…’, राहुल गांधी पर Amit Shah का तीखा प्रहार, बोले- नेता प्रतिपक्ष को सदन के नियम नहीं पता
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा
Amit Shah: शुक्रवार, 28 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल के द्वारा संसद के कामकाज को लेकर की गई आलोचना पर तीखा प्रहार किया. अमित शाह ने कहा कि जब लोकसभा में राहुल गांधी को बोलने के लिए समय दिया गया था, तब नेता प्रतिपक्ष वियतनाम में थे.
शुक्रवार को अमित शाह एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उनसे कई सवाल पूछे गए. सभी सवालों का अपने अंदाज में जवाब देते हुए शाह ने राहुल गांधी पर जमकर बोला. इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार द्वारा अनुबंधों में मुसलमानों को 4 फीसदी कोटा देने को ‘लॉलीपॉप’ बताया.
गंभीर चर्चा के समय वियतनाम में थे राहुल: शाह
पिछले दिनों राहुल गांधी ने संसद के कामकाज की आलोचना की थी. जिस पर शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को शायद यह पता नहीं कि सदन में बोलने के नियम होते हैं और इसे मनमर्जी से नहीं चलाया जा सकता है. बजट पर चर्चा के दौरान उन्हें 42% समय दिया गया था. अब यह उन पर निर्भर करता है कि वे किसे बोलने का अवसर दें.
अमित शाह ने आगे कहा- ‘जब संसद में गंभीर चर्चा चल रही थी, तब वे वियतनाम में थे और जब वे लौटे, तो अपनी मनमर्जी से बोलने की जिद करने लगे. संसद नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार चलती है, न कि कांग्रेस पार्टी की तरह, जिसे एक परिवार चलाता है और जहां कोई भी जब चाहे बोल सकता है. मुझे खेद है, लेकिन राहुल गांधी को नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करना होगा.
कांग्रेस द्वारा देश में आपातकाल जैसी स्थिति” होने के आरोप पर शाह ने कहा कि विपक्षी पार्टी लगातार सरकार की आलोचना करती रहती है. अगर सच में आपातकाल होता, तो कांग्रेस के नेता जेल में होते.
संविधान का उल्लंघन- अमित शाह
कार्यक्रम में पहुंचे गृह मंत्री ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा अनुबंधों में मुसलमानों के लिए घोषित 4 फीसदी कोटे को ‘लॉलीपॉप’ बताया. उन्होंने कहा- ‘धर्म के आधार पर कोई भी आरक्षण, संविधान का उल्लंघन है. इसे अदालतों द्वारा रद्द कर दिया जाएगा. हम धर्म के आधार पर किसी भी आरक्षण का कड़ा विरोध करते हैं.’
खुद विरोध कर खुद उठा रहे मांग- शाह
कार्यक्रम में जब शाह से जातिगत जनगणना पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर भी कांग्रेस को घेरा. जातिगत जनगणना के कांग्रेस की मांग पर गृह मंत्री ने कहा- ‘खुद कांग्रेस ने पहले इस तरह की कवायद का विरोध किया था. साल 2011 में कांग्रेस ने जातियों पर एक सर्वे किया था, लेकिन उसके परिणाम घोषित नहीं किए. अब हम आंतरिक विश्लेषण कर रहे हैं कि जातिगत जनगणना के लिए कौन-सी प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए. एक बार जब हम इसे अंतिम रूप दे देंगे, तब आगे की कार्रवाई देखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘राजा राज करेगा’…नेपाल में बांग्लादेश जैसे हालात क्यों? सड़कों पर बवाल काट रहे हैं लोग!
अवैध प्रवासियों पर बोले अमित शाह
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार (TMC Government) पर अवैध प्रवासियों को पार्टी के वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा- ‘केंद्र सरकार इस तरह के कदम को सफल नहीं होने देगी. उन्होंने कहा, TMC अवैध प्रवासियों को अपना वोट बैंक मानती है. वे अवैध प्रवासियों को अपना वोटर बनाना चाहती है. लेकिन हम किसी भी पार्टी को अवैध प्रवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देंगे.