‘शीशमहल’ में नहीं, तो फिर कहां होगा दिल्ली के मुख्यमंत्री का ठिकाना? रेखा गुप्ता के पास हैं ये तीन विकल्प
‘शीशमहल’ को म्यूजियम बनाएंगी CM रेखा गुप्ता
Delhi CM House: दिल्ली में सरकार किसी की भी हो मुख्यमंत्री का आवास अक्सर चर्चा का विषय बनता है. अरविंद केजरीवाल से लेकर आतिशी तक दिल्ली सीएम हाउस सबसे बड़ा चर्चा का विषय रहा है. अब एक बार फिर से दिल्ली में सीएम हाउस की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि ये चर्चा दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता के आवास को लेकर है. दिल्ली के पूर्व CM केजरीवाल द्वारा बनाए गए तथाकथित शीशमहल में रहने को लेकर भाजपा ने पहले ही इंकार कर दिया है.
गुरुवार को शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली की नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व सरकारी आवास, जिसे भाजपा ‘शीशमहल’ कहती है उसे म्यूजियम बनाएंगी. यानी साफ है कि दिल्ली की नई सीएम का पता शीशमहल नहीं होगा. अब सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर कहां होगा रेखा गुप्ता का सरकारी आवास? रेखा गुप्ता के रहने को लेकर मंथन शुरू हो चुका है.
सीएम रेखा गुप्ता के रहने के लिए लोक निर्माण विभाग यानी PWD ने तीन विकल्पों को चुना है. सूत्रों के मुताबिक, इनमें से दो आलीशान बंगले सेंटर दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर स्थित हैं, जहां दिल्ली बीजेपी का कार्यालय और बीजेपी का राष्ट्रीय मुख्यालय भी है. वहीं तीसरे बंगले का ऑप्शन उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में राजपुर रोड पर है. अधिकारियों ने बताया कि इन बंगलों की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. जिस कारण ही ये तीनों बंगले सीएम को विकल्प के तौर पर दी गई है.
यह भी पढ़ें: मोहल्ला क्लीनिक से लेकर डीटीसी बसों की जांच तक… सीएम रेखा गुप्ता ने 24 घंटे में लिए ताबड़तोड़ 5 बड़े फैसले
कहां रहती हैं दिल्ली की CM रेखा
बता दें कि दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता अपने निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग में अपने निजी आवास में रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PWD 3 बंगलों का विकल्प नई मुख्यमंत्री को दिखाए जाएंगे, हो सकता है कि वह खुद इन बंगलों को देखने जाएं और किसी एक को फाइनल करें. इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग यानी GAD की मंजूरी के बाद सीएम को बंगला आवंटित किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि सीएम कब तक घर फाइनल करेंगी.