कौन हैं IFS अधिकारी Nidhi Tewari, जो बनीं पीएम मोदी की निजी सचिव?

पीएम मोदी की निजी सचिव के रूप में उनका कार्यकाल सरकार की नीतियों और योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में सहायक साबित होगा. विशेष रूप से, उनकी कूटनीतिक समझ और वैश्विक दृष्टिकोण उनके लिए एक बड़ी ताकत साबित होगी, क्योंकि दुनिया में तेजी से बदलते हुए राजनीतिक और आर्थिक हालात में ऐसी समझदारी बेहद जरूरी होती है.
IFS अधिकारी Nidhi Tewari

IFS अधिकारी Nidhi Tewari

Who is Nidhi Tewari: भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अवर सचिव के रूप में कार्यरत थीं. उनकी नियुक्ति के बाद वे प्रधानमंत्री की नीतिगत मामलों और प्रशासनिक गतिविधियों में अहम भूमिका निभाएंगी.

PMO में निधि तिवारी की नियुक्ति उनकी प्रभावी सेवाओं और कार्यकुशलता को देखते हुए की गई है. उनके पास अंतरराष्ट्रीय मामलों का गहरा अनुभव है और वे कई महत्वपूर्ण कूटनीतिक कार्यों से जुड़ी रही हैं. पीएमओ में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन और अन्य विदेश नीति से जुड़े मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

निधि तिवारी का करियर

निधि तिवारी भारतीय विदेश सेवा में आने के बाद विदेश मंत्रालय और विभिन्न भारतीय दूतावासों में कार्य कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी प्रशासनिक क्षमता और कूटनीतिक समझ से वरिष्ठ अधिकारियों और सरकार का विश्वास हासिल किया है. प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में उनका कार्यकाल सरकार की नीतियों के सुचारू क्रियान्वयन में सहायक होगा. उनके इस पद पर नियुक्त होने से यह भी स्पष्ट होता है कि सरकार युवा और प्रतिभाशाली अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के लिए तत्पर है.

बदलते वैश्विक हालात को देखते हुए निधि तिवारी की यह नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि, हाल के दिनों में दुनिया के देशों में एक साथ अप्रत्याशित घटनाएं घट रही है. ऐसे में पीएम मोदी के लिए इस फील्ड से आया अधिकारी काफी सहायक साबित होगा.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: कुल्लू के मणिकर्ण में लैंडस्लाइड से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

प्रधानमंत्री कार्यालय में अहम जिम्मेदारी

पीएम मोदी की निजी सचिव के रूप में उनका कार्यकाल सरकार की नीतियों और योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में सहायक साबित होगा. विशेष रूप से, उनकी कूटनीतिक समझ और वैश्विक दृष्टिकोण उनके लिए एक बड़ी ताकत साबित होगी, क्योंकि दुनिया में तेजी से बदलते हुए राजनीतिक और आर्थिक हालात में ऐसी समझदारी बेहद जरूरी होती है.

निधि तिवारी की नियुक्ति इस बात का भी संकेत है कि सरकार युवा और प्रतिभाशाली अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के लिए तत्पर है. प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा यह कहा है कि नई पीढ़ी के नेतृत्व को अवसर देना चाहिए, और निधि तिवारी की यह नियुक्ति उसी दिशा में एक कदम है. यह कदम दिखाता है कि कैसे भारत में युवा अधिकारियों को देश की नीति और प्रशासन में अहम भूमिका दी जा रही है.

ज़रूर पढ़ें