कौन हैं रामपाल कश्यप, जिन्हें PM मोदी ने खुद पहनाए जूते? जानिए क्या था उनका प्रण

Ramlal Kashyap: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे के दौरान एक खास तस्वीर सामने आई. PM मोदी ने कैथल के रामपाल कश्यप से मुलाकात कर उन्हें खुद जूते पहनाए. जानें क्या है कारण-
pm_modi_shoes

PM मोदी ने रामलाल कश्यप को पहनाए जूते

Ramlal Kashyap: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर PM मोदी (PM Modi) 14 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने रामपाल कश्यप (Rampal Kashyap) से मुलाकात की और उन्हें डांटकर खुद जूते भी पहनाए. रामपाल ने 14 साल पहले PM मोदी को लेकर एक संकल्प लिया था और तब से आज तक जूते नहीं पहने थे.

कौन हैं रामपाल यादव?

रामपाल कश्यप हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने 14 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक प्रण लेते हुए जूते पहनना छोड़ा दिया था. अब जब 14 अप्रैल को PM मोदी ने उनसे मुलाकात की तो डांटकर खुद उन्हें जूते पहनाए.

PM मोदी के लिए था प्रण

रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और जब तक वह खुद PM मोदी से नहीं मिल लेते वह तब तक जूते नहीं पहनेंगे. अब जब उनका संकल्प पूरा हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे मुलाकात की और उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए.

PM मोदी ने वीडियो किया शेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला. इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा.’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला. मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें.’

PM मोदी का हरियाणा दौरा

PM मोदी ने हरियाणा दौरे के दौरान हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने इसी हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी. जनता को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा- ‘आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है. अब श्रीकृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा, श्रीराम जी की भूमि से सीधे जुड़ गई है.’

ये भी पढ़ें- “इतना ही प्यार है तो मुसलमानों को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाते”, PM Modi ने कांग्रेस पर कसा तंज

इस जनसभा में उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को नष्ट करने वाली पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) को ‘दूसरे दर्जे का नागरिक’ बना दिया था. इसके बाद PM मोदी यमुना नगर पहुंचे, जहां उन्होंने रामपाल कश्यप नाम के एक शख्स को जूता पहनाकर सम्मानित किया.

ज़रूर पढ़ें