कौन हैं दिल्ली की नई सीएम Rekha Gupta के पति?

Delhi CM Rekha Gupta: बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. राजधानी में सरकार की कमान पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता के हाथ में होगी. रेखा गुप्ता ने आज छह मंत्रियों समेत पीएम मोदी की मौजूदगी में शपथ ली. इसके साथ ही वह वर्तमान में बीजेपी शासित किसी भी […]
Rekha gupta

रेखा गुप्ता और मनीष गुप्ता

Delhi CM Rekha Gupta: बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. राजधानी में सरकार की कमान पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता के हाथ में होगी. रेखा गुप्ता ने आज छह मंत्रियों समेत पीएम मोदी की मौजूदगी में शपथ ली. इसके साथ ही वह वर्तमान में बीजेपी शासित किसी भी राज्य में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री भी बन गई हैं.

कौन हैं रेखा गुप्ता?

रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गई हैं. उन्होंने ‘आप’ की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया है. उन्हें सक्रियता और संगठन को मजबूत करने के हुनर के लिए जाना जाता है.

कौन हैं रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता?

रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता एक व्यवसायी हैं. इनकी शादी साल 1998 में हुई थी. वे राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन रेखा गुप्ता के राजनीतिक सफर में उनका पूरा सहयोग रहा है. मनीष गुप्ता कोटक लाइफ इंश्योरेंस में एजेंसी एसोसिएट और बिजनेस ओनर हैं. इसके अलावा स्पेयर पार्ट्स से जुड़ा बिजनेस भी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष गुप्ता की लाइफस्टाइल भी काफी सिंपल है. चुनावी हलफनामे के अनुसार मनीष गुप्ता की 2023-24 में 97.33 लाख रुपये की इनकम रही. उनके पास अपनी पत्नी से ज्यादा संपत्ति है.

पति या पत्नी किसके पास है ज्यादा संपत्ति?

रेखा गुप्ता कुल संपत्ति – 5.31 करोड़ रुपये
मनीष गुप्ता कुल संपत्ति – 1.44 करोड़ रुपये

रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति भले ही पति से ज्यादा हो लेकिन उन पर 1.20 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में रेखा गुप्ता ने 6.92 लाख, 2022-23 में 4.87 लाख और 2021-22 में 6.51 लाख रुपये की कमाई की, जबकि पति मनीष गुप्ता की कमाई का आंकड़ा रेखा गुप्ता से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता ने ग्रहण किया CM का पदभार, साथ में मौजूद रहे सभी मंत्री

अपनी इस उपलब्धि का क्रेडिट अपने पति और परिवार को देते हुए उन्होंने कहा कि उनके पति और परिवार ने अगर साथ न दिया होता तो शायद वह यहां तक नहीं पहुंच पातीं. उनकी इस सफलता से परिवार और उनके पति मनीष गुप्ता काफी खुश नजर आए.

ज़रूर पढ़ें