‘मैं ध्रुव राठी को 20 लाख रुपये दूंगा अगर…’ BJP प्रवक्ता ने यूट्यूबर को किस बात के लिए किया चैलेंज? जानें पूरा मामला

Shahzad Poonawala: मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग से मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर उपचुनाव कराने की मांग की थी. जिसपर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाल ने पलटवार किया है.
Shehzad Poonawala

शहजाद पूनावाला

Shahzad Poonawala: मुंबई पुलिस ने शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसके बाद से एक बार फिर ईवीएम को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस मामले को लेकर अब सत्ता और विपक्षी दलों के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है. विपक्षी नेताओं के तमाम आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. इलेक्शन कमीशन ने कहा कि  EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता है.

वहीं, इस मामले को लेकर मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग से मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर उपचुनाव कराने की मांग की थी. अब ध्रुव राठी के ट्वीट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाल ने पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ध्रुव राठी ने अपने पोस्ट में ईवीएम ऑनलॉक करने की बात की है. अगर वह ऐसा कर सकते हैं तो मैं उनको 20 लाख रुपये देने के लिए तैयार हूं.

ये भी पढ़ें- EVM पर फिर शुरू हुआ विवाद, चुनाव आयोग ने दी सफाई, हैकिंग के आरोपों को किया खारिज

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सफाई

हालांकि, विपक्षी नेताओं के आरोपों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने कहा कि आज जो खबर सामने आई है उसको लेकर कुछ लोगों ने ट्वीट किए. उन्होंने आगे कहा कि EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता है. EVM डिवाइस किसी से कनेक्ट नहीं रहता, अखबार द्वारा पूरी तरह से गलत खबर चलाई गई है. EVM स्वतंत्र रूप से काम करने वाला सिस्टम है. खबर पूरी तरह से गलत है हमने खबर चलाने वाले अखबार को नोटिस भेजा है और आईपीसी की धारा 499 के तहत मानहानि का केस भी किया गया है.

क्या है यह पूरा मामला?

रविवार, 16 जून को मुंबई पुलिस ने शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के साले के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लोकसभा चुनाव के मतगणना के दौरान गोरेगांव सेंटर के अंदर पाबंदी के बावजूद भी मोबाइल इस्तेमाल करने के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने मंगेश पांडिलकर को मोबाइल देने के आरोप में चुनाव आयोग ने एक कर्मचारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

इस मामले को लेकर नॉर्थ पश्चिम सीट से लड़ने वाले कई उम्मीदवारों की तरफ से चुनाव आयोग को शिकायतें मिली थीं, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है. नॉर्थ पश्चिम सीट से रविंद्र वायकर रिकाउंटिंग के बाद मात्र 48 वोटों से चुनाव जीते थे, जिसको लेकर मतगणना के वक्त भी काफी विवाद हुआ था.

ज़रूर पढ़ें