India-America Trade: भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील में क्यों हो रही देरी? जानें कहां फंस रहा पेंच

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील(Trade Deal) में लगातार देर हो रही है. पहले चर्चा थी कि दोनों देशों के बीच 8 जुलाई को ट्रेड डील हो सकती है.
File Photo

File Photo

India-America Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील(Trade Deal) में लगातार देर हो रही है. पहले चर्चा थी कि दोनों देशों के बीच 8 जुलाई को ट्रेड डील हो सकती है. लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी व्यापार समझौते में और देर हो सकती है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों देशों के बीच होने वाली ट्रेड डील में पेंच कहां फंस रहा है?

कृषि उत्पाद और टैरिफ हैं बड़े कारण

दोनों देशों के बीच ट्रेड डील में एक बड़ी रुकावट टैरिफ को माना जा रहा है. अमेरिका भारत पर 9 जुलाई से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर सकता है. भारत चाहता है कि अमेरिका स्टील और एल्युमिनियम पर 50 परसेंट टैरिफ को हटाए. जबकि अमेरिका चाहता है कि भारत स्टील, ऑटो समेत अन्य सामानों पर टैरिफ को कम करे. ऐसे में दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण ट्रेड डील आगे नहीं बढ़ पा रही है.

इसके अलावा भारत अपने किसानों के हितों की अनदेखी नहीं कर सकता है. अमेरिका चाहता है कि भारत सोयाबीन, मक्का समेत अन्य कृषि उत्पादों के अलावा डेयर उत्पादों में भी इंपोर्ट टैक्स कम करे. लेकिन ऐसा करने से भारत के किसानों के लिए संकट खड़ा हो जाएगा. भारत का कहना है कि इन GM फसलों के इंपोर्ट से भारत के किसानों का नुकसान हो जाएगा. ऐसे में दोनों देशों के बीच ट्रेड डील नहीं बन पा रही है.

दोनों देशों के लिए जरूरी है ड्रेड डील

भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील में देरी हो रही है. जबकि दोनों ही देशों के लिए यह ट्रेड डील जरूरी है. लेकिन इस डील में देरी के कारण दोनों ही देशों की अपनी-अपनी प्राथमिकताएं हैं. इसके पहले चर्चा थी कि 8 जुलाई को दोनों देशों के बीच ट्रे़ड डील हो सकती है लेकिन अब उसमें देर होती दिख रही है.

ये भी पढ़ें: ‘पैसे देना बंद किया तो बेतुकी खबरें चलाने लगे…’, कैमरे के सामने सोनम के पिता ये क्या बोल गए? कोर्ट में घसीटने की भी दे रहे धमकी

ज़रूर पढ़ें