चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में मैच के दौरान खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, रिंग में ही तोड़ दिया दम
रिंग में मुक्केबाज की हार्ट अटैक से मौत
Viral Video: आजकल हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अक्सर देखने को मिल रहा है कि कोई नाच-गाना करते वक्त अचानक गिरता है और मौके पर ही मौत हो जाती है. कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो महाराष्ट्र से आया था जब एक बच्ची अस्पताल में बैठे-बैठे दम तोड़ दी थी. इसी तरह का मामला अब चंडीगढ़ में सामने आया है, जहां यूनिवर्सिटी में मैच के दौरान ही खिलाड़ी को हार्ट अटैक आया और उसने रिंग में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, मृतक खिलाड़ी मोहित शर्मा जयपुर के डिस्ट्रिक्ट चैंपियन थे.
जयपुर के चैंपियन छात्र को रिंग में ही आया हार्ट अटैक, चंडीगढ़ में मैच खेलते समय हुई मौके पर मौत#chandigarhuniversity #heartattack #ViralVideos #VistaarNews pic.twitter.com/irkLMfm5hQ
— Vistaar News (@VistaarNews) February 25, 2025
वुशु प्लेयर को आया अटैक
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, खिलाड़ी वुशू चैंपियनशिप में भाग ले रहा था, तभी वह अचानक मैट पर गिर पड़ा. लेकिन तत्काल मेडिकल हेल्प के बावजूद, खिलाड़ी को बचाया नहीं जा सका और उसे मृत घोषित कर दिया गया. मैच के दौरान मोहित पहले राउंड में जीत के बाद दूसरे राउंड में भी आगे थे लेकिन तभी उनको अचानक हार्ट अटैक आया और वह मैट पर गिर पड़े.
ये भी पढ़ें: “मैदान ढकने के लिए कवर नहीं, डकार गए ICC का…”, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर क्यों भड़क गए मोहम्मद कैफ?
खिलाड़ी की मौत की असल वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्डियक अरेस्य या फिर अन्य किसी अंदरुनी मेडिकल समस्या के वजह से हुई है. खिलाड़ी की मौत के बाद घटना की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल, मोहित के मौत की खबर उनके परिजनों को दे दी गई है और शव के पोस्टमार्टम की तैयारी हो रही है.