Yeshu-Yeshu वाले पादरी ने महिला को जड़ा थप्पड़, बजिंदर सिंह का CCTV Video हुआ Viral

Video Viral: चमत्कार से बड़ी से बड़ी बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले जालंधर के पादरी बजिंदर सिंह का महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है. पादरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बजिंदर सिंह एक महिला को थप्पड़ मार रहे
Video Viral

पादरी बजिंदर सिंह विवादों में घिरे

Video Viral: ‘Yeshu-Yeshu Mera Yeshu-Yeshu’ गाने से वायरल हुए पंजाब के पादरी बजिंदर सिंह विवादों में घिर गए हैं. पादरी बजिंदर सिंह का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो महिला को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. ये वीडियो उनके ऑफिस काहै, जिसमें पादरी महिला के साथ साथ एक पुरुष के साथ भी मारपीट करते दिखें हैं. ये वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ हफ्ते पहले पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था.

चमत्कार से बड़ी से बड़ी बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले जालंधर के पादरी बजिंदर सिंह का महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है. पादरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बजिंदर सिंह एक महिला को थप्पड़ मार रहे हैं. महिला को थप्पड़ मारने से पहले उसने बच्चे के साथ बैठी इस महिला के मुंह पर कई पेपर्स फेंक फिर महिला के साथ खराब व्यव्हार करते हुए उससे थप्पड़ भी मारा. एक दौरान पादरी ने एक पुरुष से भी मारपीट की. जो CCTV में रिकॉर्ड हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि ये लोग पादरी के स्टाफ हैं.

इस वीडियो को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक यह 14 फरवरी की घटना है. जो बजिंदर सिंह के चंडीगढ़ ऑफिस में हुई. इसमें वह दफ्तर में लोगों से गुस्से में बात कर रहा है. अचानक वह कुर्सी से उठाकर युवक पर बैग फेंकता है और थप्पड़ जड़ देता है. बजिंदर सिंह ने इस वीडियो पर कोई बयान नहीं दिया है. जालंधर के रहने वाले बजिंदर सिंह ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम’ चलाते हैं और खुद को ‘पैगंबर बजिंदर’ कहते हैं. मीडिया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो वह एक आदमी को बार-बार थप्पड़ मारते हैं. फिर वह एक महिला से बहस करने लगते हैं. फिर बहुत गुस्से में अपने चेयर से उठकर महिला को भी थप्पड़ मार देते हैं.जिसके बाद कमरे में मौजूद दूसरे लोग बीच-बचाव करके उसे रोकने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘गद्दार नजर वो आए…’, Eknath Shinde पर Kunal Kamra ने की ऐसी टिप्पणी, शिवसैनिकों ने तोड़ दिया कॉमेडियन का

पादरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप

बता दें कि बजिंदर सिंह पर महिला से यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है. महिला ने पुलिस से कहा था कि ताजपुर गांव में ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम’ के पादरी बजिदर सिंह ने जालंधर में उसके साथ गलत हरकतें कीं. पादरी ने उसका फोन नंबर लेकर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए. उसे चर्च में अकेले केबिन में बिठाना शुरू कर दिया. वहां वह उसके साथ गलत व्यवहार करता था. कपूरथला पुलिस ने मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित कर दी थी. इस केस की जांच SIT कर रही है.

हालांकि, बजिंदर सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से पल्ला झड़ते हुए कहा था कि महिला के आरोप बेबुनियाद हैं. कोई सबूत हो तो दिखाएं. महिला को दौरे आते थे.

ज़रूर पढ़ें