क्रिकेट मैदान के बाद अब राजनीति में दम दिखाएंगे Yusuf Pathan, TMC ने अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ इस सीट से दिया टिकट
Lok Sabha Election: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने बहरामपुर संसदीय सीट से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट दिया है. बता दें कि बहरामपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं. चौधरी को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का धुर विरोधी माना जाता है.
कैसा रहा यूसुफ पठान का क्रिकेट करियर
यूसुफ पठान का इंटरनेशनल करियर बेहद छोटा रहा है. उन्होंने 57 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 810 रन बनाए और 33 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 22 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 236 रन बनाए और 13 विकेट चटकाए. बता दें कि पठान ने जून 2008 में वनडे डेब्यू किया और मार्च 2012 में आखिरी वनडे मैच खेला था. वहीं, टी20 फॉरमेट में डेब्यू 2007 में किया और आखिरी टी20 मैच मार्च 2012 में खेला था.
ये भी पढ़ेंः महुआ मोइत्रा को TMC ने फिर दिया टिकट, ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ विवाद के बाद गई थी सदस्यता, नुसरत जहां का कटा पत्ता
अधीर रंजन को देंगे टक्कर
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक चुनावी रैली के दौरान यूसुफ पठान को बहरामपुर उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान किया है. बता दें कि बहरामपुर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं. चौधरी पांच बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. सूत्रों की मानें तो बहरामपुर सीट से अधीर रंजन चौधरी फिर से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः लालू यादव के करीबी पर ED ने कसा शिकंजा, छापेमारी में मिले करोड़ों रुपए, देर रात सुभाष यादव अरेस्ट
इंडी गठबंधन को TMC ने दिया झटका
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने ‘इंडी गठबंधन’ को झटका देते हुए राज्य की सभी 42 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया है. टीएमसी ने कूच बिहार (एससी) से जगदीश चंद्र बसुनिया, अलीपुर (एसटी) से प्रकाश चिक बड़ाईक, जलपाईगुड़ी (एससी) से निर्मल चौधरी रॉय, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, रायगंज से कृष्णा कल्याणी, बालुरघाट से बिप्लब मित्रा, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, मालदा दक्षिण से शाहनवाज अली रैहान, जंगीपुर से खलीलुर्रहमान, बरहामपुर से युसूफ पठान, मुर्शिदाबाद से अबू ताहेर खान, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, बशीरहाट से नूरुल इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है.