जेलेंस्की को महंगा पड़ा Trump से विवाद, यूएस ने रोकी मदद, अब Putin को देने जा रहे बड़ा गिफ्ट
रूस को बड़ी राहत देने की तैयारी डोनाल्ड ट्रंप
Trump Supports Putin: पिछले दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिकी दौरे पर गए थे. जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में तीखी बहस हुई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे के ऊपर कई बार उंगलियां तक उठाई. जिस डील के लिए जेलेंस्की अमेरिका गए थे उन्होंने वो भी नहीं की और वहां से वह चले गए. इस घटना के बाद अब सबसे ज्यादा राहत रूस को मिला है. अमेरिका जहां यूक्रेन में सैन्य मदद पर रोक लगा दिया है, वहीं अब रूस को बड़ी राहत देने की तयारी कर रहा है.
ड्राफ्ट हो रहा तैयार
यूक्रेन के साथ हुए विवाद के बाद अब अमेरिका रूस के साथ अपने संबंध बेहतर करने की तैयारी में है. जिसके लिए US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस पर लगे प्रतिबंधों में छूट देने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि व्हाइट हाउस ने गृह और वित्त विभाग से इस संबंध में एक ड्राफ्ट तैयार करने को कहा गया है. विभागों से कहा गया है कि रूस पर लगे प्रतिबंधों में छूट देने के लिए एक सूची तैयार की जाए. आगामी दिनों में रूस के साथ इन पर अमेरिका चर्चा करेगा. ट्रंप का यह कदम रूस के साथ अमेरिका के संबंधों की बेहतरी की दिशा में होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे में रूस के अरबपतियों सहित रूसी कंपनियों पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए व्हाइट हाउस में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इससे पहले अमेरिका ने यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है.
पिछले दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिकी दौरे पर गए थे. जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में तीखी बहस हुई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे के ऊपर कई बार उंगलियां तक उठाई. जिस डील के लिए जेलेंस्की अमेरिका गए थे उन्होंने वो भी नहीं की और वहां से वह चले गए. इस घटना के बाद अब सबसे ज्यादा राहत रूस को मिला है. अमेरिका जहां यूक्रेन में सैन्य मदद पर रोक लगा दिया है, वहीं अब रूस को बड़ी राहत देने की तयारी कर रहा है.
रूस दुनिया का सबसे बड़ा तेल उत्पादक
बता दें, रूस दुनिया का सबसे बड़ा तेल उत्पादक है. अगर इस पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध को हटा लिया जाता है तो तो इससे तेल की बढ़ी कीमतें रोकने में मदद मिल सकती है.
पिछले साल क्रेमलिन ने बाइडेन सरकार के तहत दोनों देशों के रिश्तों को बेहद खराब बताया था. बाइडेन सरकार ने रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को सैन्य मदद दी थी जबकि रूस पर बेहद कड़े प्रतिबंध भी लगा दिए थे. पिछले दिनों व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति की तीखी बहस के बाद वह अमेरिका से सीधे ब्रिटेन पहुंचे थे, जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने उनका स्वागत किया. यूक्रेन के समर्थन में ब्रिटेन में यूरोपीय नेताओ की इमरजेंसी बैठक हुई.
यह भी पढ़ें: LIVE: आज IND-AUS के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल, दागी नेताओं के चुनाव न लड़ने की याचिका पर SC में
रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने लंदन में यूरोपीय नेताओं के एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी. यूरोपीय नेताओं के इस शिखर सम्मेलन में स्टार्मर ने यूरोप की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और यूक्रेन को समर्थन का आश्वासन दिया. इस सम्मेलन का उद्देश्य रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस के कारण पैदा हुए हालात का समाधान निकालना था.