Pakistan Train Hijack: BLA का पाक सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम; बलूच कैदियों को छोड़ने की मांग, जानिए क्या हैं शर्तें
ट्रेन हाईजैक करने के बाद BLA ने पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया
Pakistan Train Hijack:पाकिस्तान के क्वेटा में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने के बाद सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. BLA (बलोच लिबरेशन आर्मी) ने मांग की है कि सभी बलूच राजनीतिक कैदियों को छोड़ जाए. साथ ही नेशनल रेजिस्टेंस एक्टिविस्ट को बिना शर्त रिहा किया जाए. BLA चेतावनी दी है कि अगर कोई भी सैन्य कार्रवाई की गई तो सभी यात्रियों को मारकर ट्रेन को पूरी तरह नष्ट कर देंगे.
BLA जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया
पाकिस्तान के क्वेटा में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को अगवा करने का दावा किया है. उनका दावा है कि सैकड़ों यात्रियों को बंधक बनाया गया है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी शामिल हैं. BLA का दावा है कि उन्होंने 30 पाकिस्तानी सैनिकों को भी मार दिया है. साथ ही एक ड्रोन को भी मार गिराने का दावा किया है.
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएलए ने 214 लोगों को बंधक बना रखा है. ये ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी. बीएलए ने बयान जारी करते हुए कहा है कि बोलन में उन्होंने ट्रेन को अगवा किया है. बताया जा रहा है कि ट्रेन इस वक्त सुरंग में खड़ी है.
BLA ने दी चेतावनी
एक लेटर जारी करते हुए बीएलए ने पाक सरकार को चेतावनी दी है कि अगर कोई सैन्य अभियान इसको लेकर चलाया गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. किसी भी सैन्य कार्रवाई पर वे सभी यात्रियों को मार देंगे और इस खून-खराबे की सारी जिम्मेदारी सेना की होगी.
हालांकि, बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा यात्री ट्रेन को अगवा किए जाने पर पाक सेना या फिर पुलिस की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मुश्किल हालात में पाक सेना एयर स्ट्राइक की तैयारी कर रही है और एयर एसेट तैनात किए गए हैं.
ट्रेन में पाकिस्तानी सैनिक भी
स्थानीय रिपोर्टस् के मुताबिक, ट्रेन में करीब कई पाकिस्तानी सैनिक भी मौजूद हैं, जिनमें, सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक्टिव-ड्यूटी कर्मी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे. बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रेन में मौजूद सैनिकों ने कोई कार्रवाई करने की कोशिश की तो सभी बंधकों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा.