Bangladesh Hindu: बांग्लादेशी हिन्दुओं को ISKCON ने पहचान छिपाने की क्यों दी सलाह?

Bangladesh Hindu: चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. पड़ोसी देश में हिन्दू पर हो रहे हमलों को देखते हुए ISKCON ने हिन्दुओं को अपनी पहचान छिपाने की सलाह दी है.
Bangladeshi Hindus

पड़ोसी देश में हिन्दू पर हो रहे हमलों को देखते हुए ISKCON ने हिन्दुओं को अपनी पहचान छिपाने की सलाह दी है.

Bangladesh Hindu: नवंबर के आखिरी सप्ताह में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं (Hindu) पर अत्याचार हो रहे हैं. यह अत्याचार हर दिन बढ़ रहे हैं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रह है. पड़ोसी देश में हिन्दू पर हो रहे हमलों को देखते हुए ISKCON ने हिन्दुओं को अपनी पहचान छिपाने की सलाह दी है.

कोलकाता के ISKCON मंदिर ने बांग्लादेश में अपने सहयोगियों को सलाह दी है कि वह वहां भगवा रंग पहने से बचें.वह अपने गले में बंधी तुलसी की माला को भी छिपा कर ही बाहर निकले. सर पर तिलक न लगाएं और अगर लगा है तो उसे मिटा कर रखें और सिर को भी ढक कर रखें. कोलकाता के ISKCON ने बांग्लादेश में यह सलाह अपने सहयोगियों और हिन्दुओं के लिए दी है. जिससे पड़ोसी देश में मौजूदा अशांति की स्थिति से खुद को बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें: 4 दशक बीतने के बाद भी नहीं भरे Bhopal Gas Tragedy के घाव, तीसरी पीढ़ी झेल रही है दुष्प्रभाव

कोलकाता ISKCON के वाइस-प्रेसिडेंट राधारमण दास ने कहा- भिक्षुओं और संप्रदाय के सदस्यों को सलाह दे रहे हैं कि वे मंदिरों और घरों के अंदर अपने धर्म का पालन करें, लेकिन बाहर निकलते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतें. सभी भिक्षुओं और सदस्यों को सलाह है कि संकट की इस घड़ी में उन्हें खुद को बचाने और संघर्ष से बचने के लिए बहुत सावधान रहना चाहिए. बांग्लादेश में रह रहे लोगों को सुझाव यह है कि वह भगवा कपड़े पहनने और माथे पर तिलक लगाने से बचें. अगर उन्हें भगवा धागे पहनने की जरूरत महसूस होती है, तो उन्हें इसे इस तरह से पहनना चाहिए कि यह कपड़ों के अंदर छिपा रहे और गर्दन के चारों ओर दिखाई न दे. अगर संभव हो तो उन्हें अपना सिर भी ढकना चाहिए.

 

चिन्मय दास के वकील पर भी हमला, हालत गंभीर

इधर, राधारमण दास ने दावा किया है कि चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमेन रॉय पर भी मुसलमानों ने हमला किया है. राधारमण दास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में रमन रॉय की तस्वीर के साथ कहा- ‘चिन्मय दास के वकील रमन रॉय पर क्रूर हमला हुआ है. वे ICU में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनकी एकमात्र गलती यह थी कि उन्होंने कोर्ट में चिन्मय प्रभु का बचाव किया. कट्टरपंथियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उन पर बेरहमी से हमला किया.’

ज़रूर पढ़ें