Israel Parliament: इजरायली संसद में चले लात-घूंसे, सिक्योरिटी से भिड़े प्रदर्शनकारी, भड़के नेतन्याहू
इजरायली संसद में प्रदर्शनकारियों और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच झड़प
Israel Parliament: इजरायली संसद ‘नैसेट’ (Knesset) में सोमवार यानी 3 मार्च को एक 7 अक्तूबर के पीड़ितो और बंधकों पर एक चर्चा चल रही थी. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) बोल रहे थे. तभी संसद में प्रदर्शनकारी पहुंच गए और अंदर जाने की कोशिश करने लगे. इस पर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोका. उनके ना मानने पर पिटाई भी कर दी.
संसद में चल रहा था स्पेशल सेशन
7 अक्तूबर 2023 के बंधकों और पीड़ितों को लेकर हमास के खिलाफ जांच के लिए लंबे समय से इजरायल में मांग की जा रही है. इस पर पहले तो संसद में सहमति बन गई थी. लेकिन बाद में इजरायल सरकार इससे कतराते हुए दिखी. विपक्ष के जोर देने पर एक संसद का स्पेशल सेशन बुलाया गया था. इस सेशन में बंधकों और पीड़ितों पर चर्चा की जा रही थी. प्रधानमंत्री नेतन्याहू इस विषय पर बोल रहे थे. तभी वहां पीड़ितों के परिवार और प्रदर्शनकारी पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: कैसे करें डिजिटल डिटॉक्स; युवाओं में बढ़ रहा तनाव, जानिए 5 आसान तरीके
सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ हुई झड़प
इजरायली संसद पहुंचे पीड़ितों के परिवार और प्रदर्शनकारियों ने सदन में जाने की कोशिश की. सिक्योरिटी गार्ड्स ने 10 लोगों को अंदर जाने दिया लेकिन जब और लोग जाने लगे तो माहौल गरमा गया. दोनों पक्षों में बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि सिक्योरिटी गार्ड्स ने कुछ लोगों को पीट दिया. परिजनों को गार्ड्स ने हाथ और बाल पकड़कर खींचा. जो लोग सदन में जाने की कोशिश कर रहे थे उन पर बल प्रयोग किया. इस पूरे घटनाक्रम में 2 लोग घायल हो गए.
क्या है 7 अक्तूबर 2023 का मामला?
हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल भयंकर हमला किया था. इजरायल की सीमा में रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था. इस हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे. इसके अलावा 250 लोग बंधक बना लिए गए थे. बंधक बनाए लोगों में से 8 को आंतकवादियों ने मार दिया था.