राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही ट्रंप ने की पुतिन बात, यूक्रेन के साथ युद्ध पर दी सलाह, कहा- यूरोप में मजबूत सैन्य उपस्थिति

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने 7 नवंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन घुमाया था. अमेरिका के वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक ट्रंप ने 7 नवंबर को पुतिन को यूक्रेन युद्ध के मामले पर फोन किया था. फोन पर ट्रंप ने पुतिन को यूक्रेन में युद्ध को न बढ़ाने की सलाह दी है.
Donald Trump and Vladimir Putin

7 नवंबर को ट्रंप ने पुतिन को यूक्रेन युद्ध के मामले पर फोन किया था.

Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही डोनाल्ड ट्रंप एक्टिव नजर आ रहे हैं. राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 7 नवंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन घुमाया था. अमेरिका के वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक ट्रंप ने 7 नवंबर को पुतिन को यूक्रेन युद्ध के मामले पर फोन किया था. फोन पर ट्रंप ने पुतिन को यूक्रेन में युद्ध को न बढ़ाने की सलाह तो दी ही साथ ही यूरोप में अमेरिका की बड़ी सैन्य उपस्थिति को लेकर चेतावनी भी दी है.

 

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बीते गुरुवार को फोन पर बातचीत की थी. इस बातचीत को लेकर वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में नाम न छापने की शर्त पर एक ने बताया कि ट्रंप ने अपने फ्लोरिडा के रिसॉर्ट से ये कॉल की थी. इस कॉल पर ट्रंप ने यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध को लेकर विचार-विमर्श किया. वहीं दोनों नेताओं ने उपमहाद्वीप में शांति बनाए रखने के प्रयासों समेत यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को हल करने के तरीकों पर भी चर्चा की गई.

रिपोर्ट को यूक्रेन ने झूठा बताया

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रूस के साथ कथित कॉल के बारे में यूक्रेनी सरकार को सुचना दी गई थी. जिसपर यूक्रेन की तरफ से किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं जताई गई थी. हालांकि, यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को झूठा बताया है. रिपोर्ट का खंडन करते हुए यूक्रेन ने कहा कि कीव को इस कॉल के बारे में कोई शुरुआती जानकारी नहीं दी गई थी.

यह भी पढ़ें: नए CJI संजीव खन्ना कल लेंगे शपथ, 6 महीनों का होगा कार्यकाल, ऐतिहासिक फैसलों में रहे शामिल

ट्रंप ने जेंलेंस्की से भी की बात

7 नवंबर को पुतिन से बात करने के बाद ट्रंप ने 8 नवंबर को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेंलेंस्की से भी बात की थी. ट्रंप ने यूक्रेन को अपने समर्थन का आश्वासन दिया. हालांकि उन्होंने अपना दृष्टिकोण स्पष्ट नहीं किया. बातचीत के दौरान, जेंलेंस्की ने ट्रंप को चुनावों में उनकी जीत के लिए बधाई दी. विशेष रूप से, टेक अरबपति एलन मस्क भी जेलेंस्की के साथ कॉल में शामिल हुए, जिन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति से कहा कि वे यूक्रेन को स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करना जारी रखेंगे.

ज़रूर पढ़ें