बाप रे बाप ! Donald Trump के साथ इतना महंगा है डिनर करना, आप भी जानिए

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ समय बिताना मामूली बात तो नहीं है. लेकिन यह अब मुमकिन है मगर महंगा भी. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ डिनर करने और निजी समय बिता सकते हैं.
Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर करने के लिए 2 मिलियन डॉलर देने होंगे.

Donald Trump: अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने शपथ ग्रहण समाहरो के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं. अमेरिका का राष्ट्रपति दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान होता है. अमेरिका की चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान बन गए हैं. ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो ट्रंप से मिलना या उनके साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं.

अब अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ समय बिताना मामूली बात तो नहीं है. लेकिन यह अब मुमकिन है मगर महंगा भी. रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ प्राइवेट डिनर करने और निजी समय बिता सकते हैं. इसके लिए उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी जोकि करीब 2 मिलियन डॉलर यानी 17 करोड़ देने होंगे.

एक टाइम के डिनर का रेट 17 करोड़

The NewYork Times की एक खबर के मुताबिक, ‘ट्रंप वेंस इनॉगरल कमेटी बेनिफिट्स’ शीर्षक वाले एक विज्ञापन के अनुसार, जो दानकर्ता अभियान के लिए 1 मिलियन डॉलर या 2 मिलियन डॉलर जुटाएंगे या दान देंगे, उन्हें 19 जनवरी को विशेष कार्यक्रम में ट्रंप और उनकी पत्नी के साथ डिनर कर सकते हैं. ट्रंप के साथ स्पेशल टाइम बिताने के लिए दानकर्ता को लगभग 17 करोड़ रूपए देने होंगे.

इसके साथ ही दानकर्ताओं को 20 जनवरी 2025 को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए छह टिकट भी दिए जाएंगे. एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, 50,000 डॉलर से 1 मिलियन डॉलर के बीच योगदान देने वालों को उद्घाटन की शाम को “स्टारलाईट बॉल” में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: “कांग्रेस देखे अपनी हालत, मैं INDIA ब्लॉक की कमान संभालने को तैयार हूं…”, ममता बनर्जी ने ऐसा क्यों कहा?

बाइडेन और ओबामा भी दान स्वीकार चुके

उद्घाटन समारोहों के लिए निजी धन जुटाना नए राष्ट्रपतियों के लिए एक आम बात है, क्योंकि करदाताओं के पैसे शपथ ग्रहण और कैपिटल में उद्घाटन लंच जैसे आधिकारिक समारोहों के लिए निर्धारित होते हैं. निजी डोनेशन में उद्घाटन परेड, संगीत कार्यक्रम और बॉल जैसे कार्यक्रम शामिल होते हैं.

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ऐसा दान लिया है. इंडिपेंडेंट के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की उद्घाटन समिति ने 2021 में लोगों से 500,000 डॉलर और कॉरपोरेशंस से 1 मिलियन डॉलर तक का दान स्वीकार किया था. बराक ओबामा ने भी 2009 में अपने पहले उद्घाटन के लिए 53 मिलियन डॉलर जुटाए थे.

ज़रूर पढ़ें