USA: अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की मौत, OpenAI पर उठाए थे गंभीर सवाल
Suchir Balaji: अमेरिका (America) के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में भारतीय इंजीनियर की मौत हुई है. 26 साल के इंजीनियर सुचिर बालाजी (Er. Suchir Balaji), सैन फ्रांसिस्को के अपने फ्लैट में मृत पाए गए हैं. सैन फ्रांसिस्को पुलिस के अनुसार यह घटना 26 नवंबर की है और 14 दिसंबर को प्रकाश में आई है.
ChatGPT पर उठाए थे सवाल
चैटजीपीटी (ChatGPT) डेवलप करने वाली अग्रणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI के पूर्व रिसर्चर सुचिर बालाजी ने हाल ही में OpenAI की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए थे. सुचिर ने सार्वजनिक रूप से OpenAI पर अपने जेनरेटिव AI प्रोग्राम, ChatGPT को ट्रेन करने के लिए उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना कॉपीराइट मैटेरियल का उपयोग करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि ChatGPT जैसी टेक्नोलॉजी इंटरनेट को नुकसान पहुंचा रही हैं.
काफी दिनों से घर से नहीं निकले थे बालाजी
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बालाजी बहुत समय से अपने घर से नहीं निकले थे. अपने दोस्तों और सहकर्मियों के फोन कॉल का भी वह जवाब नहीं दे रहे थे. सुचिर के दोस्त और सहकर्मी जब उनके फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद पाया गया. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो सुचिर बालाजी का शव मिला. शुरुआती जांच में किसी गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है. पुलिस को शक है कि यह सुसाइड हो सकता है.
सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल ने एक पुलिस बयान के हवाले से कहा, ‘पुलिस अधिकारी मेडिकल टीम के साथ फ्लैट में पहुंचे और सुचिर बालाजी को मृत पाया. शुरुआती जांच के दौरान गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है और यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.’ सैन फ्रांसिस्को चीफ मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस के डायरेक्टर ने मीडिया को बताया, ‘मौत का तरीका आत्महत्या माना गया है.’
यह भी पढ़ें: “CM तो मैं ही बनूंगा, आतिशी तो…”, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने क्यों कहा ऐसा?
मस्क ने दी प्रतिक्रिया
सुचिर बालाजी ने इस साल अगस्त में OpenAI से इस्तीफा दिया था. उन्होंने कंपनी पर कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप लगाए थे. उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद कई बड़ी शख्सियतों ने आश्चर्य व्यक्त किया है और इंटरनेट पर इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. टेस्ला के CEO एलोन मस्क ने इस खबर पर ‘Hmmm’ के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की है.