Istanbul: राष्ट्रपति एर्दोआन के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, विपक्षी नेता की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, 1100 गिरफ्तार
Istanbul: विपक्षी नेता की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
Istanbul Protest: तुर्किये के सबसे बड़े शहर इंस्ताबुल में लोग लाखों की संख्या में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रपति रिचप तैयप एर्दोआन का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी इंस्ताबुल के मेयर और विपक्षी पार्टी के नेता इकरम इमामुलू की गिरफ्तारी का विरोध जता रहे हैं. पिछले 5 दिनों में अब तक 1100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. सरकार ने शहर में 4 दिनों के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प
रविवार यानी 23 मार्च को इंस्ताबुल के सिटी हॉल के बाहर लाखों की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए. इन प्रदर्शनकारियों को इमामुलू की पत्नी दिलेक काया इमामोग्लू ने संबोधित किया. सुरक्षाबलों के साथ प्रदर्शनकारियों की हिंसक झड़प भी हुई. पुलिस ने लोगों को कंट्रोल में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और मिर्च का स्प्रे भी किया. प्रदर्शनकारी स्कूल, विश्वविद्यालय और मेट्रो स्टेशनों पर सरकार के विरोध में नारे लगा रहे हैं. शहर की कई सड़कों को बंद कर दिया गया है और मेट्रों लाइन्स अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सरकार ने सांसदों को कर दिया मालामाल! बढ़ गई सैलरी और पेंशन, जानिए अब किसे कितना मिलेगा पैसा
वहीं तुर्किये सरकार में मंत्री अली येरलिकाया का कहना है कि हमारी सड़कों पर आतंक फैलाना और हमारे देश की शांति और सुरक्षा को खतरे में डालना वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए
विपक्षी नेता इमामुलू मॉडर्न तुर्किये के निर्माता मुस्तफा कमाल पाशा की पार्टी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (CHP) के नेता हैं. उन्हें 23 मार्च को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाना था. लेकिन इससे पहले ही उन्हें भ्रष्टाचार और एक आतंकी संगठन की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए जांच कमेटी भी बनाई गई है.