साइबर अटैक से जापान एयरलाइंस बेहाल! उड़ानें और टिकट बिक्री ठप

इससे पहले भी जापान की बड़ी कंपनियों और संस्थानों को इस प्रकार के हमलों का सामना करना पड़ा है. साल 2022 में टोयोटा मोटर कंपनी पर भी साइबर अटैक हुआ था.
जापान एयरलाइंस

जापान एयरलाइंस

Cyber Attack: जापान एयरलाइंस (JAL) को आज यानी 26 दिसंबर, 2024 को एक बड़े साइबर अटैक का सामना करना पड़ा. सुबह के समय, स्थानीय समयानुसार 7:24 बजे एयरलाइंस के सिस्टम पर यह अटैक हुआ, जिसके कारण कई उड़ानों में रुकावट आई और टिकट बिक्री को रोक दिया गया. JAL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस साइबर हमले की जानकारी साझा की, जिसमें बताया गया कि इस हमले से कंपनी के सिस्टम प्रभावित हुए हैं और घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की स्थिति पर असर पड़ा है.

एयरलाइन ने यात्रियों से मांगी माफी

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि इस साइबर अटैक के कारण उड़ानों में होने वाली देरी के बारे में फिलहाल कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, JAL ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए यात्रियों से माफी मांगी है और बताया है कि वर्तमान में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय के लिए टिकट बिक्री रोक दी गई है.

यह भी पढ़ें: Bihar: क्या बिहार में बदलने वाली है सियासी बयार? नीतीश को लेकर लालू के करीबी विधायक के बयान से बढ़ी हलचल

जापान में साइबर हमलों में वृद्धि

इससे पहले भी जापान की बड़ी कंपनियों और संस्थानों को इस प्रकार के हमलों का सामना करना पड़ा है. साल 2022 में टोयोटा मोटर कंपनी पर भी साइबर अटैक हुआ था, जिसके कारण कंपनी के कई संयंत्रों में उत्पादन प्रक्रिया एक दिन के लिए रुक गई थी. इसी तरह, इस साल जून में लोकप्रिय जापानी वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म निकोनिको पर भी साइबर हमला हुआ था, जिसके चलते उसे अपनी सेवाएं कुछ समय के लिए निलंबित करनी पड़ी थीं.

सिर्फ जापान ही नहीं, बल्कि 2024 में सिएटल-टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी एक साइबर अटैक हुआ था, जिससे वहां के इंटरनेट और वेब सिस्टम में गंभीर समस्याएं आई थीं, और परिचालन में भी बड़ी रुकावटें आईं.

ज़रूर पढ़ें