ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद फिर पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने उगला कश्मीर पर जहर, आतंकवाद को बताया ‘संघर्ष’
पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर
Pakistan Army Chief: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. मुनीर के इस बयान से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ सकता है. 29 जून को पाकिस्तान नेवी के पासिंग आउट परेड के दौरान मुनीर ने कश्मीर को ‘पाकिस्तान की रगों का हिस्सा’ और ‘गले की नस’ बताते हुए भारत पर क्षेत्र में आतंकवाद भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कश्मीरी लोगों की तथाकथित ‘कुर्बानी’ को याद करने की बात कही. इस बयान ने न केवल भारत में आक्रोश पैदा किया है.
मुनीर ने कश्मीर को बताया ‘गले की नस’
जनरल असीम मुनीर ने पाकिस्तान नेवी के पासिंग आउट परेड के दौरान कश्मीर मुद्दे को फिर से उठाया. उन्होंने कहा- ‘हमारी कौम को कश्मीरी भाइयों की कुर्बानी को याद रखना है.’ मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान आतंकवाद का खात्मा करने के करीब था, लेकिन भारत जानबूझकर क्षेत्र में अशांति फैला रहा है. उन्होंने कश्मीर को ‘पाकिस्तान की रगों का हिस्सा’ और ‘जगलर वेन’ (गले की नस) करार दिया, साथ ही चेतावनी दी कि ‘अगर दुश्मन तनाव बढ़ाता है, तो इसके पूरे क्षेत्र में बहुत बुरे परिणाम होंगे.’
मुनीर ने दुनिया को फिर से बरगलाते हुए भारत पर आरोप लगाया कि भारत ने पाकिस्तान पर दो बार बिना किसी उकसावे के अटैक किया. उसने इसे रणनीतिक दूरदर्शिता की चिंताजनक कमी कहा. उन्होंने क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाने के लिए भारत को दोषी ठहराया. इतना ही नहीं, आसिम मुनीर ने भविष्य में किसी भी भारतीय आक्रमण का निर्णायक जवाब देने की कसम खाई. आसिम मुनीर का यह बयान इसलिए भी हास्यास्पद लगता है, क्योंकि अभी ऑपरेशन सिंदूर में ही पाक अपना अंजाम देख चुका है.
झूठे दावे कर रहा पाकिस्तान
मुनीर ने दावा किया कि इस्लामाबाद ने बिना उकसावे के भारतीय सैन्य आक्रमण का जवाब दिया. हालांकि, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को हिला कर रख दिया था. भारत ने पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजा दी.