“ऐसा मंजर कोई न देखे”, कैलिफोर्निया की आग में राख हो रहे हॉलीवुड हस्तियों के घर, पैरिस हिल्टन समेत कई सितारों के मकान जलकर खाक  

जंगल की आग ने अन्य मशहूर हस्तियों को भी प्रभावित किया है. अभिनेता जेम्स वुड्स, कैमरून मैथिसन, रियलिटी टीवी सितारे स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग, और गीतकार डायने वॉरेन ने भी अपने घरों को इस आग में खो दिया है.
California Wildfires

California Wildfires: कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस की जंगलों में लगी भीषण आग ने मालिबू शहर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है. आग की तबाही ने अब हॉलीवुड पर भी धावा बोल दिया है. कई नामचीन हस्तियों का घर राख के ढेर में तब्दील हो चुके हैं. मशहूर मीडिया हस्ती पेरिस हिल्टन ने लॉस एंजेलिस की जंगल की आग में अपने मालिबू स्थित घर के जलने पर गहरा दुख जताया है. सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए हिल्टन ने कहा कि लाइव टेलीविजन पर अपने घर को जलते देखना ऐसा अनुभव है, “जो कोई भी कभी महसूस न करे.” गौरतलब है कि यह घर पेरिस और उनके पति कार्टर रूम के लिए बेहद खास था. क्योंकि, यहीं उनके बेटे फीनिक्स ने अपना बचपन यहीं बिताया था.

हिल्टन ने लिखा, “इस नुकसान से मैं टूट गई हूं, लेकिन इस बात का आभार है कि मेरा परिवार सुरक्षित है.” उन्होंने आग से प्रभावित अन्य लोगों के लिए भी अपनी संवेदनाएं जाहिर की और कहा, “जिन लोगों ने अपने घर, यादें और पालतू जानवर खो दिए हैं, उनके लिए मेरा दिल टूट रहा है.”  

दूसरी हस्तियां भी हुईं प्रभावित

 
जंगल की आग ने अन्य मशहूर हस्तियों को भी प्रभावित किया है. अभिनेता जेम्स वुड्स, कैमरून मैथिसन, रियलिटी टीवी सितारे स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग, और गीतकार डायने वॉरेन ने भी अपने घरों को इस आग में खो दिया है. इन तमाम सेलिब्रिटीज ने लोगों से आह्वान किया है कि वे अपनी जान की परवाह करते हुए अपने सामान को छोड़ सुरक्षित जगहों पर जाएँ. ज़िंदगी रहेगी तो फिर से मकान तैयार कर लिया जाएगा.  

यह भी पढ़ें: जो गए वो नहीं लौटे, लौटा तो बस ग्लोबल नाम…गिरमिटिया मजदूरों की अनकही कहानी

जंगल की आग से भयंकर तबाही  


मंगलवार से शुरू हुई लॉस एंजेलिस की जंगल की आग तेज़ संताना हवाओं के कारण और भड़क गई है. इस अग्निकांड को अलग-अलग नाम दिया गया है. जिनमें,

ईटन फायर: पासाडेना के पास शुरू हुई इस आग ने 10,600 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है.
पैसिफिक पालिसेड्स फायर: यह आग सांता मोनिका और मालिबू के बीच 15,832 एकड़ क्षेत्र में तबाही मचा चुकी है
हर्स्ट फायर: सैन फर्नांडो वैली के सिलमार इलाके में लगी इस आग ने कम से कम 500 एकड़ क्षेत्र को जलाकर राख कर दिया है  

गौरतलब है कि इस भीषण अग्निकांड में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 1 लाख से अधिक लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

हॉलीवुड पर असर

जंगल की आग का असर हॉलीवुड की गतिविधियों पर भी पड़ा है.  इसके चलते क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स, जो इस रविवार होने वाले थे, उसे स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा कई फिल्म प्रीमियर भी रद्द कर दिए गए हैं.  97 वें अकादमी पुरस्कारों (OSCAR) के नामांकन की घोषणा, जो पहले 17 जनवरी को होनी थी, अब 19 जनवरी को की जाएगी. अभी तक जंगल की आग ने न केवल आम लोगों, बल्कि मशहूर हस्तियों के जीवन को भी गहराई से प्रभावित किया है.

ज़रूर पढ़ें